कोटा। मंडल रेलवे चिकित्सालय में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक निजी फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर द्वारा अस्पताल परिसर में खुलेआम अपना प्रचार किया जा रहा है, और हैरानी की बात यह है कि अस्पताल प्रशासन इससे बेखबर बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार, इस निजी डॉक्टर ने अपने प्रचार के लिए पूरे अस्पताल में जगह-जगह अपने पंपलेट चिपका रखे हैं। इन पंपलेटों में डॉक्टर का नाम, फोन नंबर और यहां तक कि निजी क्लिनिक का पता भी स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है। सूत्रों की मानें तो ये पंपलेट पिछले कई दिनों से अस्पताल की दीवारों पर लगे हुए हैं।
जबकि रेलवे अस्पताल में दिनभर अधिकारियों और कर्मचारियों का आवागमन लगा रहता है। अधिकारी नियमित रूप से अस्पताल का निरीक्षण भी करते हैं। कई कर्मचारियों ने इस आपत्तिजनक गतिविधि पर अपनी नाराजगी भी जताई है, लेकिन आश्चर्य की बात है कि अस्पताल प्रशासन ने अभी तक इन प्रचार सामग्री को हटाने की कोई आवश्यकता नहीं समझी है।
गौरतलब है कि रेलवे के नियमों के अनुसार, बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के कोई भी व्यक्ति रेलवे परिसर में अपना व्यावसायिक विज्ञापन नहीं कर सकता है। ऐसा करने पर रेलवे के विज्ञापन नियमों का उल्लंघन माना जाता है और इसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है। इस घटना से रेलवे अस्पताल की सुरक्षा और नियमों के पालन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले पर अब अस्पताल प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।
#कोटा #रेलवेअस्पताल #निजीडॉक्टर #प्रचार #अवैधविज्ञापन #प्रशासनबेखबर
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.