कल से शुरू होगी जनसुनवाई, 7 अगस्त को सभी ग्राम पंचायतों में सुनवाई

कल से शुरू होगी जनसुनवाई, 7 अगस्त को सभी ग्राम पंचायतों में सुनवाई

सवाई माधोपुर, 06 अगस्त 2025: आमजन की समस्याओं और परिवेदनाओं को पारदर्शी और संवेदनशील वातावरण में सुनकर उनका त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से अगस्त माह के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम घोषित किया गया है। इसी क्रम में, कल, 7 अगस्त को जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलेक्टर कानाराम ने बताया कि यह जनसुनवाई सुबह 11 बजे से जिले की सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित होगी, जहाँ आम लोगों की शिकायतों और समस्याओं को सुना जाएगा और उनका समाधान किया जाएगा।

अगस्त माह के जनसुनवाई कार्यक्रम का विस्तृत विवरण इस प्रकार है:

  • प्रथम गुरुवार (7 अगस्त): ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में आयोजित की जाएगी।

  • द्वितीय गुरुवार (14 अगस्त): उपखंड स्तर पर अटल जन सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

  • तृतीय गुरुवार (21 अगस्त): जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।

इस पहल से आम लोगों को अपनी समस्याओं को सीधे प्रशासन तक पहुँचाने और उनका समय पर समाधान प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

#सवाईमाधोपुर #जनसुनवाई #ग्रामपंचायत #जिलाप्रशासन #समस्यासमाधान #अटलजनसेवाशिविर #कानाराम #राजस्थानाप्रशासन

G News Portal G News Portal
468 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.