करौली, – नादौती थाना पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई माचड़ी मोड़ स्थित एक ढाबे पर खाने को लेकर हुए झगड़े के बाद की गई।
थानाधिकारी वीर सिंह गुर्जर ने मंगलवार शाम 7:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, पुलिस टीम ने शांति भंग कर रहे इन आरोपियों को माचड़ी मोड़ ढाबे से गिरफ्तार किया। इन सभी को होटल पर खाने की बात को लेकर झगड़ा करते हुए पाया गया था।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम:
अंशुल मीणा पुत्र भरतलाल मीणा (निवासी सोप)
सियाराम पुत्र पप्पूलाल मीणा (निवासी सोप)
रजनलाल पुत्र नारायण मीणा (निवासी सोप)
धर्मेश पुत्र दिलीपसिंह मीणा (निवासी सोप)
दिलखुश पुत्र रामअवतार मीणा (निवासी सोप)
छगनसिंह पुत्र लाखनसिंह गुर्जर (निवासी बाढ गजरासिंहपुरा)
अवधेश पुत्र मोहनसिंह गुर्जर (निवासी गुर्जर की थडी, सांगानेर, जयपुर)
सुजित पुत्र जयसिंह मीणा (निवासी महस्वा)
जीतेश पुत्र जयसिंह मीणा (निवासी महस्वा, पुलिस थाना बालघाट)
अजय पुत्र जगदीश मीणा (निवासी महस्वा)
गोविन्द सहाय शर्मा पुत्र शिवदयाल शर्मा (निवासी कैमला)
पुलिस ने सभी गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ शांति भंग करने की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
#नादौतीपुलिस #गिरफ्तारी #शांतिभंग #ढाबेपरझगड़ा #करौलीपुलिस #कानूनव्यवस्था #माचड़ीमोड़
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.