रेल नीर की बोतल हुई ₹14 की, GST में कटौती का असर

रेल नीर की बोतल हुई ₹14 की, GST में कटौती का असर

RailNews। अब 'रेल नीर' सहित सभी ब्रांड की 1 लीटर पानी की बोतलें ₹15 की जगह ₹14 में मिलेंगी। इसी तरह, आधा लीटर की बोतल का दाम भी ₹10 से घटकर ₹9 हो गया है। रेलवे बोर्ड ने घटी हुई जीएसटी दर के कारण यह नया आदेश जारी किया है, जो सोमवार से लागू होगा।

खुले पैसों की समस्या

पानी की बोतल की कीमत ₹14 होने से खुले पैसों की समस्या बढ़ सकती है। कई बार खुले पैसे न होने पर यात्रियों को ₹15 ही देने पड़ सकते हैं। वैसे भी, यह एक आम शिकायत है कि अधिकतर वेंडर्स ₹15 की बोतल भी ₹20 में बेचते हैं। इसलिए, कीमत में ₹1 की कमी होने के बावजूद, इसका फायदा यात्रियों को मिल पाएगा या नहीं, यह देखना होगा।

वंदे भारत में फिर मिलेगा रेल नीर

रेलवे ने एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया है। अब वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले यात्रियों को फिर से 1 लीटर 'रेल नीर' दिया जाएगा। यह सुविधा टिकट के किराए में ही शामिल होगी। पहले, प्रत्येक यात्री को आधा लीटर पानी दिया जाएगा और माँग करने पर आधा लीटर और दिया जाएगा। यह सुविधा पहले भी उपलब्ध थी, लेकिन 10 मार्च से इसे बंद कर दिया गया था।

#RailNeer #GST #VandeBharat #IndianRailways #TicketPrices #PassengerFacilities

G News Portal G News Portal
83 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.