कापरेन में ओएचई टूटने से रेल यातायात बाधित, कई ट्रेनें घंटों लेट

कापरेन में ओएचई टूटने से रेल यातायात बाधित, कई ट्रेनें घंटों लेट

कोटा। कोटा-सवाई माधोपुर रेलखंड के कापरेन स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर ट्रेन संचालन के लिए लगे बिजली के तार (ओएचई) अचानक क्षतिग्रस्त हो गए। इसी दौरान कोटा की ओर आ रही एक मालगाड़ी का पैंटोग्राफ भी टूट गया, जिससे रेल यातायात लगभग दो घंटे तक प्रभावित रहा।

यह घटना दोपहर करीब 1:30 बजे उस समय हुई जब मालगाड़ी लूप लाइन पर प्रवेश कर रही थी। पैंटोग्राफ टूटने के कारण मालगाड़ी का आधा हिस्सा लूप लाइन पर और आधा मैन लाइन पर खड़ा रह गया, जिससे मैन लाइन भी पूरी तरह से जाम हो गई।

मैन लाइन बाधित होने के कारण बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस (19038), जोधपुर-इंदौर इंटरसिटी (12466) और आगरा फोर्ट-कोटा ट्रेन (59814) विभिन्न स्टेशनों पर अटक गईं। यात्रियों को इस कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

घटना की सूचना मिलते ही कोटा से डीजल इंजन मौके पर रवाना किया गया, जिसकी सहायता से मालगाड़ी को लूप लाइन पर शिफ्ट किया गया। इसके बाद लाखेरी से टावर वैगन मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त तारों की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद ही रेल संचालन सामान्य हो सका।

इस व्यवधान के चलते पहले से ही एक घंटा देरी से चल रही अवध एक्सप्रेस दोपहर बाद 3:30 बजे कोटा पहुंची। वहीं, इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटा 50 मिनट की देरी से शाम 4 बजे और आगरा फोर्ट-कोटा ट्रेन एक घंटा देरी से शाम 4:40 बजे कोटा पहुंची।

पहले भी क्षतिग्रस्त हुए पैंटोग्राफ

इस घटना से पहले, इसी रूट पर चलने वाली पटना-कोटा और मथुरा-रतलाम मेमू ट्रेन के पैंटोग्राफ भी क्षतिग्रस्त पाए गए थे। पटना-कोटा मेमू के पैंटोग्राफ की मरम्मत कोटा में की गई, जबकि मथुरा-रतलाम मेमू का पैंटोग्राफ दाढदेवी स्टेशन पर ठीक किया गया।

पांच दिन में दूसरी घटना

यह उल्लेखनीय है कि इसी रेलखंड पर ओएचई क्षतिग्रस्त होने की यह पांच दिनों में दूसरी घटना है। इससे पहले सोमवार को केशवराय पाटन और अरनेठा स्टेशन के बीच बिजली के तार टूट गए थे। पांच दिन बीत जाने के बाद भी तार टूटने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

छह महीने पहले बदली गई थी ओएचई

गौरतलब है कि मिशन रफ्तार के तहत इस रेलखंड पर लगभग छह महीने पहले ही ओएचई को बदला गया था। इसके बावजूद बार-बार तार टूटने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो रेलवे प्रशासन के लिए चिंता का विषय है। रेलवे अधिकारी अब इन घटनाओं के कारणों की गहन जांच कर रहे हैं।

#कोटा #कापरेन #ओएचई #क्षतिग्रस्त #रेलरोड #बाधित #मालगाड़ी #पैंटोग्राफ #अवधएक्सप्रेस #इंटरसिटी #आगराफोर्ट #देरी #मरम्मत #मिशनरफ्तार

G News Portal G News Portal
254 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.