कोटा : पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने कोटा और मंडल के कई रेलवे स्टेशनों की कॉलोनियों और आवासों में जलभराव की गंभीर स्थिति पैदा कर दी है। कई जगहों पर स्थिति इतनी भयावह है कि रेलवे कर्मचारियों को अपने घरों में रहने और ड्यूटी पर आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर रात के समय।
कोटा में पुराने आवासों का बुरा हाल: कोटा की पुरानी रेलवे कॉलोनी में कई घरों में एक से डेढ़ फुट तक पानी भर गया है, जिससे महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को अत्यधिक परेशानी हो रही है। क्वार्टर नंबर 85/ई तो पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो गया है। लगातार बारिश के कारण कई आवास टपकने लगे हैं, जिससे लोगों का घरेलू सामान खराब हो गया है। न्यू रेलवे कॉलोनी में भी कई सड़कें पानी में डूबी हुई थीं। टूटी हुई नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा था, जिससे गंदगी जमा हो गई थी। इसके चलते पैदल चलने वालों के लिए भी जगह नहीं बची थी। कर्मचारियों ने शिकायत की है कि मकानों की मरम्मत तो दूर, यहां पर नालियों और सड़कों की सफाई तक नहीं होती है।
भरतपुर में रेलवे कॉलोनी बनी टापू: भारी बारिश के चलते भरतपुर में रेलवे कॉलोनी पूरी तरह से टापू बन गई है। यहां सड़कों पर डेढ़ से दो फीट तक पानी भरा हुआ है, और गंदा पानी कर्मचारियों के घरों में घुस रहा है। बारिश में पुराने घरों की हालत सबसे ज्यादा खराब है। घरों में लगातार पानी भरे रहने से कर्मचारियों को खाने-पीने और सोने तक में परेशानी हो रही है।
लाखेरी और अंडरब्रिज पर भी जलभराव: लाखेरी क्षेत्र में हुई तेज बारिश के चलते रेलवे लाइन पर भी पानी भर गया था, हालांकि गनीमत रही कि इससे रेल संचालन प्रभावित नहीं हुआ। इसके अलावा, मंडल के कई अंडरब्रिज भी पानी से भर गए हैं, जिससे राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवारों को इस जलभराव की स्थिति से निकालने और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की जा रही है।
#कोटारेलवे #रेलवेकॉलोनी #जलभराव #भारीबारिश #कर्मचारीपरेशान #भरतपुर #लाखेरी #मानसून2025 #अंडरब्रिज #रेलवेसमस्या
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.