रेलवे फेडरेशनों ने 'बंद करवाई' पुरानी पेंशन: आईआरईएफ अधिवेशन में नेताओं ने सरकार पर साधा निशाना

रेलवे फेडरेशनों ने 'बंद करवाई' पुरानी पेंशन: आईआरईएफ अधिवेशन में नेताओं ने सरकार पर साधा निशाना

कोटा। इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन (आईआरईएफ) का चौथा राष्ट्रीय अधिवेशन रविवार को कटनी में संपन्न हुआ। इस अधिवेशन में देशभर से, जिसमें कोटा सहित पश्चिम-मध्य रेलवे के सैकड़ों कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। अधिवेशन के दौरान नेताओं ने सरकार की निजीकरण और नई पेंशन नीतियों पर जमकर निशाना साधा, वहीं गंगापुर के अमर सिंह मीणा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुना गया।

निजीकरण और नई पेंशन के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान

अधिवेशन को संबोधित करते हुए पश्चिम-मध्य रेलवे एलारसा के ज़ोनल महामंत्री वी.के. जैन ने कहा कि सरकार लगातार रेलवे को बेचने के प्रयास में जुटी हुई है, और रेलवे में बढ़ता निजीकरण इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने कर्मचारियों से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि केवल इसी से सरकार की इस योजना को विफल किया जा सकता है। इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन के महासचिव मनोज पांडेय ने एनपीएस (नई पेंशन स्कीम), यूपीएस (एकीकृत पेंशन योजना) और निजीकरण के खिलाफ जारी संघर्ष को और तेज करने की बात कही।

'मान्यता प्राप्त फेडरेशनों ने कर्मचारियों की पीठ में घोंपा छुरा'

फेडरेशन के राष्ट्रीय वित्त सचिव और फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र पाल ने एक तीखा बयान देते हुए कहा कि एनएमओपीएस (राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में देशभर में हुए क्रांतिकारी आंदोलनों से सरकार पूरी तरह दबाव में आ गई थी। लेकिन, उनका आरोप है कि रेलवे में मान्यता प्राप्त दोनों फेडरेशनों के नेताओं ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर कर्मचारियों की 'पीठ में छुरा घोंपते हुए' एनपीएस के बाद यूपीएस को लागू करवा दिया। हालांकि, उन्होंने खुशी जताई कि जागरूक कर्मचारियों ने यूपीएस को भी नकार दिया, यही वजह है कि सरकार को बार-बार यूपीएस के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाना पड़ रहा है।

आईआरईएफ की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी गठित: अमर सिंह मीणा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुने गए

अधिवेशन में इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। इसमें निम्नलिखित पदाधिकारियों का चुनाव हुआ है:

  • राष्ट्रीय अध्यक्ष: नर सिंह कुमार

  • कार्यकारी अध्यक्ष: पुष्पेंद्र त्रिपाठी

  • राष्ट्रीय उपाध्यक्ष: गंगापुर के गार्ड अमर सिंह मीणा और संदीप तिवारी

  • राष्ट्रीय महासचिव: मनोज कुमार पांडेय

  • अतिरिक्त महासचिव: सुभाष चन्द्र यादव

  • राष्ट्रीय वित्त सचिव: राजेंद्र पाल

  • राष्ट्रीय संगठन मंत्री: डॉ. आर.जे.पी. कमल उसरी

  • संयुक्त सचिव: संजय तिवारी, राकेश कुमार, अफ़सर हुसैन

  • राष्ट्रीय सहायक सचिव: रमेश सिंह, सरोज मीणा, आर्य पिंग्मांशु कुमार, राघवेंद्र प्रताप सिंह, कोमल कुमार

यह अधिवेशन रेलवे कर्मचारियों के हितों और उनकी मांगों को लेकर जारी संघर्ष में एक महत्वपूर्ण पड़ाव माना जा रहा है।

#रेलवेफेडरेशन #पुरानीपेंशन #एनपीएस #यूपीएस #निजीकरण #आईआरईएफ #कर्मचारीआंदोलन #रेलकर्मी #विजयकुमारबंधु #अमरसिंहमीणा #भारतीयरेलवे

G News Portal G News Portal
87 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.