रेलवे गार्डों ने किया पद समाप्ति का विरोध, 60वें स्थापना दिवस पर दी आंदोलन की चेतावनी

रेलवे गार्डों ने किया पद समाप्ति का विरोध, 60वें स्थापना दिवस पर दी आंदोलन की चेतावनी

कोटा। ऑल इंडिया रेलवे गार्ड (मैनेजर) काउंसिल की कोटा शाखा ने मंगलवार को अपना 60वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर गार्ड-ड्राइवर लॉबी में आयोजित कार्यक्रम में गार्डों ने लगातार हो रहे पद समाप्त सहित विभिन्न मांगों पर विशेष रूप से चर्चा की।

गार्डों ने कहा कि पद समाप्त कर मालगाड़ियों को बिना गार्ड के चलाया जा रहा है। पहले तो दिन में ही बिना गार्ड के मालगाड़ियों का संचालन किया जा रहा था। अब रात में भी बिना गार्ड के मालगाड़ियां चलाई जाने लगी हैं। गार्डों ने कहा कि संरक्षा की दृष्टि से इसे बिल्कुल भी उचित नहीं ठहराया जा सकता है।

गार्डों ने कहा कि ऐसे दर्जनों उदाहरण हैं जब गार्डों की सतर्कता के चलते कई गंभीर रेल दुर्घटनाएं बची हों। इसके बाद भी रेलवे गार्डों के पद समाप्त करने पर तुली हुई है। अगर गार्ड के पद इसी तरह समाप्त होते रहे तो किसी दिन इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

गार्डों ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते रेलवे ने अपना यह निर्णय नहीं बदला तो आंदोलन की रणनीति पर विचार किया जा सकता है।

यह रहे मौजूद:

कार्यक्रम में शाखा सचिव राम सिंह मीणा, शाखा अध्यक्ष धर्मराज मीणा, जोनल अध्यक्ष वीके सिंह, मंडल सचिव जीपी शर्मा तथा कोषाध्यक्ष मुस्ताक अली सहित काउंसिल के सभी पदाधिकारी और सदस्य शामिल थे।

हैशटैग: #रेलवे_गार्ड #पद_समाप्ति #विरोध #स्थापना_दिवस #आंदोलन #कोटा #ऑल_इंडिया_रेलवे_गार्ड_काउंसिल #रेल_सुरक्षा

G News Portal G News Portal
185 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.