रेलवे की चूक: कापरेन में बाढ़ पीड़ितों का खाना नॉन-स्टॉप ट्रेन में भेजा

कोटा: भारी बारिश से प्रभावित कापरेन रेलवे कॉलोनी के कर्मचारियों को खाना पहुंचाने में सोमवार को रेलवे से एक बड़ी चूक हो गई। रेलवे ने कोटा से जो खाने के पैकेट भिजवाए, उन्हें एक ऐसी ट्रेन (बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस) में रख दिया गया जो कापरेन स्टेशन पर नहीं रुकती। हालांकि, गलती का पता चलते ही अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रेन को कापरेन में रुकवाया और खाना उतरवाया।

क्या था मामला?

हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण कापरेन में रेलवे कॉलोनी और घरों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया था। इससे कर्मचारियों का रहना मुश्किल हो गया था और उनका खाने-पीने का सामान भी खराब हो गया था। तब रेलवे ने कोटा से दो स्लीपर कोच भेजकर स्टेशन पर खड़े किए थे, जिनमें कर्मचारियों और उनके परिवारों को रहने की व्यवस्था की गई थी।

खाने की व्यवस्था

सोमवार को कॉलोनी में हालात में सुधार देखा गया और पानी भी लगभग उतर चुका था। कुछ कर्मचारियों ने अपने घरों की साफ-सफाई भी शुरू कर दी थी। इसी बीच, रेलवे ने कर्मचारियों के लिए कोटा से खाना भिजवाया। दिन में 150 पैकेट सब्जी-पूरी और छाछ भेजे गए, जबकि शाम को 135 पैकेट पूरी-सब्जी और होटल से 120 खाने की थालियां पहुंचाई गईं।

रेलवे की इस मानवीय पहल के बावजूद, जिस तरह से खाना एक नॉन-स्टॉप ट्रेन में भेज दिया गया, उस पर सवाल उठ रहे हैं। गनीमत रही कि अधिकारियों ने समय पर हस्तक्षेप कर बड़ी मुश्किल को टाल दिया।

#कोटा #रेलवे #कापरेन #बाढ़राहत #अवधएक्सप्रेस #मानवीयसहायता #भारतीयरेलवे #बाढ़पीड़ित

G News Portal G News Portal
267 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.