सवाई माधोपुर से रेलकर्मी 5 दिन से लापता, तलाश जारी

सवाई माधोपुर से रेलकर्मी 5 दिन से लापता, तलाश जारी

सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन से एक रेल कर्मचारी पिछले पांच दिनों से लापता है, जिससे उसके परिवार में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है, लेकिन अब तक कर्मचारी का कोई सुराग नहीं मिला है।

लापता कर्मचारी की पहचान राजकुमार मीना के रूप में हुई है, जो सिग्नल विभाग में ईएसएम (इलेक्ट्रिकल सिग्नल मेंटेनर) के पद पर कार्यरत है। घटना 22 अगस्त की है, जब राजकुमार ड्यूटी पर था। रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में वह ऊधमपुर-कोटा ट्रेन में बैठता हुआ दिखाई दे रहा है।

परिजनों के अनुसार, राजकुमार मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं, जिससे उनकी चिंता और भी बढ़ गई है। पुलिस और परिजन लगातार उनकी तलाश कर रहे हैं। परिजनों ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी राजकुमार मीना कहीं नजर आते हैं, तो वे तुरंत इन नंबरों- 9782558055 और 9376006960 पर सूचना दें।

#रेलकर्मी #लापता #सवाईमाधोपुर #कोटा #रेलवे #गुमशुदा #राजस्थान #तलाशजारी

G News Portal G News Portal
213 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.