Railways: रेल अधिकारियों की 16 साल में भी पदोन्नती नहीं, बिरला से की मांग
Rail News: प्रमोटी रेल अधिकारियों को 16 साल इंतजार के बाद भी पदोन्नती नहीं मिलती है। इसका प्रभाव अधिकारियों के कामकाज पर पड़ रहा है। पदोन्नती सहित अन्य मांगों को लेकर वेस्ट-सेंट्रल रेलवे प्रमोटी एसोसिएशन ऑफिसर एसोसिएशन ने शनिवार को लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में विभागीय पदोन्नती कमेटी (डीपीसी) का गठन कर देश भर में अधिकारियों की कमी को दूर करने लिए एक साथ पदोन्नती देने, एडहॉक नियम के तहत पदोन्नत करने तथा कई विभागों के अधिकारियों को ग्रुप ए में पदोन्नती देने आदि की मांगे शामिल थीं। बिरला ने एसोसिएशन अधिकारियों को मामले से रेलमंत्री को अवगत कराने का आश्वासन दिया है।
मुख्य अतिथि के लिए किया आमंत्रित
इस मौके पर कैंप कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों ने बिरला को 19 और 20 दिसंबर को नई दिल्ली में होने वाली एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के मुख्य अतिथि पद के लिए भी आमंत्रित किया।
साथ ही केक काटकर बिरला को जन्म दिन की बधाई भी दी। इससे पहले एक बड़ी फूलमाला पहनाकर एसोसिएशन पदाधिकारियों ने बिरला का जोरदार स्वागत भी किया।
बिरला को बधाई देने वालों में एसोसिएशन के जोनल अध्यक्ष एवं मंडल कार्मिक अधिकारी किशोर पटेल, मंडल अध्यक्ष एवं सहायक मंडल परिचालन प्रबंधक शशिभूषण शर्मा, सचिव एसके दूबे, मंडल इंजीनियर नीरज श्रीवास्तव, मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरओ) विवेक खरे, सहायक मंडल परिचालन प्रबंधक जतिंद्रर सिंह, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित वर्मा तथा सहायक मंडल दूर संचार अभियंता प्रमोद पाठक सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.