जयपुर: जयपुर मंडल पर बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ रेलवे ने कड़ा रुख अपनाया है। पिछले तीन महीनों में, यानी 1 अप्रैल से 30 जून 2025 तक, मंडल पर कुल 1 लाख 44 हजार 681 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया है। इन यात्रियों से 7 करोड़ 91 लाख रुपये का भारी जुर्माना वसूला गया है, जो रेलवे के राजस्व में महत्वपूर्ण योगदान है।
जयपुर मंडल की सीनियर डीसीएम पूजा मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि चेकिंग टीमों ने इस अवधि के दौरान कुल 9.92 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है। पकड़े गए मामलों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ-साथ अनियमित टिकट धारक और बिना बुक किए सामान (लगेज) के मामले भी शामिल हैं।
यह कार्रवाई डीआरएम विकास पुरवार के निर्देश में की गई है, और डीसीएम डॉ. जगदीश कुमार की मॉनिटरिंग में लगातार इस अभियान को चलाया जा रहा है। रेलवे प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है और यात्रियों को वैध टिकट लेकर ही यात्रा करनी चाहिए। इस सख्ती से न केवल रेलवे के राजस्व में वृद्धि हुई है, बल्कि ट्रेनों में अनुशासन भी बढ़ा है।
#जयपुरमंडल #रेलवे #बिनाटिकटयात्रा #जुर्माना #भारतीयरेलवे #टिकटचेकिंग #राजस्व #यात्रीसुरक्षा #जयपुर
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.