बारिश का कहर: चंबल में 6 लोग बहे, परीक्षा देने गई युवती की नाले में बहने से मौत

बारिश का कहर: चंबल में 6 लोग बहे, परीक्षा देने गई युवती की नाले में बहने से मौत

कोटा, राजस्थान: कोटा में हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। चंबल नदी में अचानक कोटा बैराज से पानी छोड़ने के बाद नदी उफान पर आ गई, जिससे दीगोद थाना इलाके के निमोद हरि जी के नजदीक चौथ माता मंदिर के पास 6 लोग बह गए, जबकि एक व्यक्ति टापू पर फंसा हुआ है। इसके अलावा, रानपुर इलाके में एक युवती स्कूटी सहित नाले में बह गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

चंबल नदी में बहे 6 लोग: दीगोद थाना इलाके में चंबल नदी के किनारे स्थित चौथ माता मंदिर के पास सात लोग फंसे हुए थे। दीगोद थाना अधिकारी पुरुषोत्तम मेहता ने बताया कि सूचना मिलने पर दोपहर 2:15 बजे पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उनके आने से पहले ही तीन लोग तेज बहाव में बह गए। पुलिस अधिकारियों के सामने ही बाकी चार लोग भी पानी में बह गए। इनमें से एक व्यक्ति नदी के बीच स्थित टापू पर नजर आ रहा है, जिसे बचाने के प्रयास जारी हैं। शेष छह व्यक्ति चंबल नदी के बहाव में आगे निकल गए। सूचना मिलने पर आला पुलिस अधिकारी और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण राम कल्याण मीणा ने बताया कि निमोद हरि जी निवासी बंशीलाल को पानी से निकाला गया है, जबकि निमोद हरिजी गांव निवासी पांचूलाल बह गया है। शेष चार लोगों में पांचूलाल का साला और तीन अन्य उसके जानकार थे, जो कैथून थाना इलाके के चेनपुरिया गांव के बताए गए हैं।

परीक्षा देने गई युवती की मौत: शहर के बंधा धर्मपुरा और रानपुर इलाके में अचानक बारिश का पानी प्रवेश कर गया। रानपुर स्थित महर्षि अरविंद इंजीनियरिंग कॉलेज में परीक्षा देने गए करीब 150 छात्र पानी में फंस गए थे, जिन्हें निकालने के लिए एसडीआरएफ टीम को मौके पर भेजा गया। टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर बच्चों को सकुशल बाहर निकाला। इसी दौरान, कॉलेज के बाहर बहने वाले बरसाती नाले में एक युवती के स्कूटी सहित बहने की सूचना मिली। यह युवती भी महर्षि अरविंद कॉलेज में परीक्षा देने जा रही थी। एसडीआरएफ ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद युवती के शव को नाले से निकाला। हालांकि, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसडीआरएफ बी कंपनी कोटा की प्रभारी एकता हाड़ा ने बताया कि उन्हें दोपहर करीब 1 बजे सूचना मिली थी। युवती को सीपीआर दिया गया और तुरंत अस्पताल भेजा गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। रानपुर थानाधिकारी रामविलास मीणा ने युवती की मृत्यु की पुष्टि की है।

शिक्षण संस्थानों और फैक्ट्रियों में भरा पानी: रानपुर इलाके में फैक्ट्रियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, आईटीआई और अन्य कॉलेज, साथ ही बड़े स्कूल भी स्थित हैं। यहां कई हॉस्टल और कोचिंग संस्थान भी हैं। ट्रिपल आईटी कोटा की बाउंड्री भी तीन से चार जगह से टूट गई है और फैक्ट्रियों में भी पानी घुस गया है। नगर निगम के सीनियर गोताखोर विष्णु श्रृंगी ने बताया कि रानपुर और बंधा धर्मपुरा इलाके में जलभराव की स्थिति है। उनकी टीम ने फैक्ट्री में फंसे दो मजदूरों सहित दो दर्जन से ज्यादा लोगों को सकुशल बाहर निकाला है। बरड़ा बस्ती ट्रक यूनियन के नजदीक भी बड़ी संख्या में लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है। उनकी टीम के 24 से ज्यादा सदस्य रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं।


#कोटा #भारीबारिश #चंबलनदी #बाढ़ #हादसा #एसडीआरएफ #रेस्क्यूऑपरेशन #राजस्थान #मॉनसून #प्राकृतिकआपदा

G News Portal G News Portal
313 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.