Rajasthan: छह जिलों के 3,777 गांव अभावग्रस्त घोषित, किसानों के राहत पैकेज पर मुहर

Rajasthan: छह जिलों के 3,777 गांव अभावग्रस्त घोषित, किसानों के राहत पैकेज पर मुहर

जयपुर।राजस्थान सरकार ने खरीफ सीजन में फसल नुकसान से जूझ रहे किसानों को बड़ी राहत दी है। राज्य के 6 जिलों के 3,777 गांवों को अभावग्रस्त घोषित करते हुए प्रभावित किसानों के लिए राहत पैकेज को मंजूरी दे दी गई है। इन गांवों में खरीफ फसल का 33% या इससे अधिक खराबा दर्ज किया गया है।

जारी हुई अधिसूचना, 6 जिलों के किसानों को सीधी राहत

आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की उप शासन सचिव शैफाली कुशवाहा ने अधिसूचना जारी कर बताया कि झालावाड़, धौलपुर, बूंदी, भरतपुर, डीग और टोंक जिलों की 43 तहसीलों के किसानों को इसका लाभ मिलेगा।

खरीफ फसल संवत 2082 (वर्ष 2025-26) की गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर इन गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है, जिसके बाद अब इन क्षेत्रों में प्रभावित कृषकों को कृषि आदान-अनुदान प्रदान किया जा सकेगा।

इन छह जिलों में हुआ सर्वाधिक फसल नुकसान

रिपोर्ट के अनुसार, इन जिलों में खरीफ की फसलों को बाढ़ और खराब मौसम से भारी नुकसान हुआ है। सरकार ने राजस्थान एफेक्टेड एरियाज (सस्पेंशन ऑफ प्रोसिडिंग्स) एक्ट, 1952 की धारा 3 और 4 के तहत मिली शक्तियों का उपयोग करते हुए राहत की स्वीकृति दी है।


अभावग्रस्त घोषित गांवों की जिला-वार सूची

क्रम संख्या जिला तहसीलें अभावग्रस्त गांवों की संख्या
1 झालावाड़ झालरापाटन, असनावर, पिड़ावा, पंचपहाड़, गंगधार, अकलेरा, मनोहरथाना, खानपुर, सुनेल, बकानी, रायपुर, डग 1597
2 धौलपुर धौलपुर, राजाखेड़ा, बाड़ी 42
3 बूंदी बूंदी, तालेड़ा, केशोरायपाटन, इन्द्रगढ़, नैनवां, हिंडोली, रायथल 534
4 भरतपुर भरतपुर, नदबई, बयाना, बैर, भुसावर, रूपवास, रूदावल, उच्चैन 349
5 डीग (धौलपुर) डीग, कामां, जुरहरा 58
6 टोंक टोंक, देवली, दूनी, उनियारा, निवाई, पीपलू, टोडारायसिंह, मालपुरा, अलीगढ़, नगरफोर्ट 1197

जल्द शुरू होगी मुआवज़े की प्रक्रिया

विभाग के अनुसार, प्रभावित गांवों की सूची जारी होने के बाद अब किसानों को मुआवज़ा वितरण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। निर्धारित मानकों के आधार पर कृषि आदान-अनुदान और राहत राशि किसानों तक पहुंचाई जाएगी।

सरकार का मानना है कि इस फैसले से हजारों किसानों को आर्थिक राहत मिलेगी और वे अगली फसल की तैयारी सुचारू रूप से कर पाएंगे।


#Rajasthan #KharifFasal #FarmersRelief #RajasthanGovernment #FasalNuksan #DisasterManagement #AgricultureNews #RajasthanNews #Jhalawar #Dholpur #Bundi #Bharatpur #Deeg #Tonk

G News Portal G News Portal
136 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.