जयपुर। राजस्थान विधानसभा में आज कानून व्यवस्था और कारागार से जुड़े मामलों पर होने वाली बहस के दौरान हंगामेदार माहौल बनने के आसार हैं। विधानसभा सत्र में जेल से मुख्यमंत्री को धमकी भरे फोन, नशा, पेपरलीक और बजरी माफिया के साथ बिजयनगर में बालिकाओं से दुराचार के मामलों को प्रमुखता से उठाए जाने की संभावना है। गृह और कारागार मंत्री दोनों विभागों से संबंधित अनुदान मांगों पर जवाब देंगे।
ड्रग विभाग में अनियमितताओं का मुद्दा
शून्यकाल के दौरान विधायक गुरवीर सिंह ड्रग विभाग में व्याप्त अनियमितताओं, अनाधिकृत दवाओं की बिक्री और मेडिकेटेड नशे की समस्या को लेकर ध्यानार्षण प्रस्ताव पेश करेंगे। इस मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर द्वारा जवाब दिए जाने की उम्मीद है।
विपक्ष का हमलावर रुख
विपक्ष कानून व्यवस्था पर लगातार हमलावर है। हाल ही में सरकार द्वारा फोन टैपिंग के आरोपों को नकारने के बाद कृषिमंत्री किरोडीलाल मीणा ने फिर से इस मुद्दे को उठाया है। इसके अलावा, बजरी के अवैध खनन के मामलों को भी विपक्ष द्वारा जोर-शोर से उठाया जा सकता है।
बिजयनगर कांड पर दोनों पक्षों की प्रतिक्रिया
बिजयनगर में हिंदू संगठन से जुड़ी बालिकाओं के साथ हुए दुराचार के मामले को लेकर सदन में गर्मागर्म बहस होने की संभावना है। राज्यपाल ने हाल ही में एक समारोह में इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी और बालिकाओं को डरने के बजाय ईंट का जवाब पत्थर से देने का आह्वान किया था।
जेल से धमकी भरे फोन का मामला
जेल से मुख्यमंत्री को धमकी भरे फोन कॉल्स का मामला पहले से ही चर्चा में है। हाल ही में जेलों में मोबाइल फोन पहुंचने के कई मामले सामने आए हैं। बढ़ते साइबर अपराधों के मद्देनजर यह मुद्दा सदन में जोर-शोर से उठाया जा सकता है।
रजिस्ट्रेशन कानून में संशोधन की जानकारी
विधानसभा में 2021 में पारित रजिस्ट्रेशन संबंधी कानून में संशोधन के लिए राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने और उसके कानून बनने की अधिसूचना जारी होने की जानकारी भी दी जाएगी।
#RajasthanAssemblySession #BijaynagarKand #LawAndOrder #CyberCrime #IllegalMining
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.