जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। वित्त मंत्री दीया कुमारी के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए, मुख्यमंत्री ने तदर्थ बोनस (Ad-hoc Bonus) के भुगतान को मंजूरी दे दी है। इस निर्णय से राज्य के 4800 पे स्केल से नीचे के लगभग 6 लाख सरकारी कर्मचारी लाभान्वित होंगे।
वित्त विभाग ने बोनस भुगतान का आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है, और इसका भुगतान आज, मंगलवार से शुरू हो जाएगा।
अधिकतम बोनस: कर्मचारियों को 30 दिन की अवधि के लिए अधिकतम 6,774 रुपए तदर्थ बोनस दिया जाएगा।
गणना का आधार: तदर्थ बोनस की गणना अधिकतम 7,000 रुपए वेतन मानते हुए 31 दिन के माह के आधार पर की जाएगी।
भुगतान का तरीका: बोनस की 75 प्रतिशत राशि कर्मचारियों को नकद दी जाएगी, जबकि शेष 25 प्रतिशत राशि उनके जीपीएफ (GPF) खाते में जमा की जाएगी।
किन्हें लाभ: यह तदर्थ बोनस पंचायत समिति और जिला परिषद कर्मचारियों को भी दिया जाएगा।
वित्तीय भार: राज्य सरकार पर इस फैसले से लगभग 406 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।
सरकारी कर्मचारियों के लिए यह दोहरी खुशखबरी है। राज्य सरकार ने पाँचवें और छठे वेतनमान के अंतर्गत वेतन पाने वाले राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में भी बढ़ोतरी की है।
प्रभावी तिथि: इसका लाभ 1 जुलाई से दिया गया है।
पाँचवाँ वेतनमान: महंगाई भत्ता/राहत 466% से बढ़कर 474% हो गया है।
छठा वेतनमान: महंगाई भत्ता/राहत 252% से बढ़कर 257% हो गया है।
मुख्यमंत्री के इस फैसले से दिवाली से पहले ही सरकारी कर्मचारियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है, जिससे उनकी जेब में अतिरिक्त पैसा आएगा।
#राजस्थान #दिवालीबोनस #सरकारीकर्मचारी #BhajanlalSharma #महंगाईभत्ता #AdHocBonus #RajasthanNews
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.