राजस्थान बजट सत्र: सियासी हलचल तेज, विपक्ष सरकार को घेरने और सत्तापक्ष जवाबी हमले की बनाएगा रणनीति

राजस्थान बजट सत्र: सियासी हलचल तेज, विपक्ष सरकार को घेरने और सत्तापक्ष जवाबी हमले की बनाएगा रणनीति

जयपुर। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। सत्र से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। आज सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों की अहम बैठकें होंगी, जिनमें बजट सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों और जवाबी रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

सत्तापक्ष की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर

भाजपा विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में दोपहर दो बजे मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित होगी। इस बैठक में भाजपा विधायकों के अलावा निर्दलीय और अन्य सहयोगी दलों के विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है।
बैठक में बजट सत्र की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही विपक्ष की ओर से उठाए जाने वाले संभावित मुद्दों पर तुरंत और प्रभावी जवाब देने के लिए रणनीति बनाई जाएगी।

विपक्ष की बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति

कांग्रेस विधायक दल की बैठक विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में शाम 4 बजे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में होगी। बैठक में प्रदेश में अपराध की स्थिति, संभाग व जिलों को खत्म करने, अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की बंदी, और पेपरलीक जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में विधायकों को अलग-अलग मुद्दों पर आंकड़ों के साथ सरकार को घेरने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

संभावित टकराव के मुद्दे

  • संभाग और जिले खत्म करने का निर्णय
  • अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की समीक्षा
  • प्रदेश में बढ़ते अपराध
  • पेपरलीक मामले

इस बार बजट सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच तीखे हमलों की उम्मीद है। दोनों पक्ष अपनी-अपनी रणनीति को मजबूत करने में जुट गए हैं।

#राजस्थान_बजट_सत्र #राजनीतिक_हलचल #जयपुर #विपक्ष_सत्तापक्ष #सरकार_जवाबी_रणनीति

G News Portal G News Portal
185 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.