Rajasthan: बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर के घर CBI का छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला

Rajasthan: बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर के घर CBI का छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला

राजस्थान: बैंक ऑफ बड़ौदा के एक शाखा प्रबंधक के जोधपुर स्थित घर पर बुधवार सुबह केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दबिश दी। यह कार्रवाई प्रबंधक द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में की गई है।

नागौरी बेरा निवासी विवेक कच्छवाहा, जो बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक हैं, के घर पर CBI अधिकारियों ने सुबह छापा मारा। इस दौरान सीबीआई ने संपत्ति संबंधी अनेक दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं।

आपको बता दें कि विवेक कच्छवाहा को 18 फरवरी को बापिणी तहसील के रायमलवाड़ा गांव में 18 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। रिश्वत लेने के इस मामले में FIR दर्ज करने के बाद, सीबीआई ने उनकी संपत्तियों की जांच शुरू की थी। इसी जांच के दौरान, यह सामने आया कि प्रबंधक ने अपनी ज्ञात आय स्रोतों से कहीं अधिक संपत्ति जमा कर रखी है।

इसके बाद, सीबीआई ने मंगलवार को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में एक और FIR दर्ज की। जांच अधिकारी के नेतृत्व में सीबीआई ने बुधवार सुबह नागौरी बेरा स्थित प्रबंधक के मकान में यह कार्रवाई की।

#CBIRaid #BankOfBaroda #Jodhpur #Rajasthan #BriberyCase #DisproportionateAssets #CBI #राजस्थान #जोधपुर #बैंकऑफबड़ौदा #आयसेअधिकसंपत्ति

G News Portal G News Portal
267 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.