Rajasthan: किसानों और जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता— राज्यपाल

Rajasthan: किसानों और जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता— राज्यपाल

Rajasthan: राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने रविवार को राजसमंद जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में विधायक दीप्ति माहेश्वरी और जिला प्रमुख रतनी देवी जाट भी उपस्थित रहीं।

बैठक की शुरुआत में राजसमंद जिला कलेक्टर श्री बालमुकुंद असावा ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए जिले का सामान्य परिचय दिया। उन्होंने जल जीवन मिशन, सड़क निर्माण, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, कृषि और महिला अधिकारिता से संबंधित योजनाओं की प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया।

जल जीवन मिशन में तेजी लाने के निर्देश
राज्यपाल ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए अब तक हुए कार्यों का अवलोकन किया। कलेक्टर ने बताया कि जिले में 65,942 परिवारों को योजना का लाभ दिया जा चुका है, जो लक्ष्य का 64.75% है। राज्यपाल ने शेष कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने और 100% कवरेज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने 1092 करोड़ रुपए की लागत से चल रही चंबल-देवगढ़-भीम परियोजना और 133 करोड़ रुपए की बाघेरी का नाका-चिकलवास परियोजना की प्रगति की भी समीक्षा की।

सड़क निर्माण कार्यों का अवलोकन
राज्यपाल ने केन्द्रीय सड़क निधि योजना और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जिले में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों का जायजा लिया। 64.34 करोड़ रुपए की लागत से केलवाड़ा-ओलादार चौराहा से भड़सोड़ा चौराहा तक सड़क चौड़ाईकरण और 15 करोड़ रुपए की लागत से मावल-नाथद्वारा सड़क परियोजना के लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

किसानों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर जोर
राज्यपाल ने सहकारिता विभाग की योजनाओं, जैसे पैक्स कम्यूटर योजना, कस्टम हायरिंग सेंटर योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। सहकारिता विभाग ने जानकारी दी कि जिले में 1,97,880 किसानों को अब तक 422.64 करोड़ रुपए की सहायता दी जा चुकी है।

स्वास्थ्य और महिला कल्याण पर विशेष ध्यान
राज्यपाल ने आयुष्मान भारत योजना, जननी सुरक्षा योजना और सखी वन स्टॉप सेंटर की प्रगति पर संतोष जताते हुए इन योजनाओं का लाभ अधिक लोगों तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया। कलेक्टर ने बताया कि जिले में 1,71,240 आयुष्मान कार्ड वितरित किए जा चुके हैं और सखी सेंटर में प्राप्त 209 प्रकरणों में से 207 का निस्तारण किया गया है।

अन्य योजनाओं की समीक्षा
राज्यपाल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण व शहरी), और राजीविका परियोजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए और कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे।

राज्यपाल की अपील
राज्यपाल ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे योजनाओं को पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ लागू करें ताकि किसानों और जरूरतमंद लोगों की आय में वृद्धि हो सके।

इस समीक्षा बैठक में जिला प्रशासन, विभिन्न विभागों के अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

G News Portal G News Portal
237 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.