Rajasthan Paper Leak: हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह का पर्दाफाश, 9 गिरफ्तार

Rajasthan Paper Leak: हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह का पर्दाफाश, 9 गिरफ्तार

जयपुर: स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 2022 में ब्लूटूथ से नकल कर कनिष्ठ सहायक/एलडीसी बनी तीन महिलाओं सहित 9 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है।

मुख्य बातें:

  • नकल का तरीका: पोरव कालेर गिरोह ने चूरू के सालासर टावर में बैठकर अभ्यर्थियों को नकल करवाई। परीक्षा का पेपर गिरोह तक पहुंचा और फिर गिरोह ने प्रश्नों के उत्तर ब्लूटूथ के जरिए अभ्यर्थियों को बताए।
  • सरगना: ईओ/आरओ भर्ती परीक्षा में भी नकल करवाने के मामले में गिरफ्तार सरगना पोरव कालेर ने हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 2022 में भी नकल करवाने की बात कबूली है।
  • गिरफ्तार आरोपी: गिरफ्तार आरोपियों में वे अभ्यर्थी शामिल हैं जो नकल के जरिए कनिष्ठ सहायक/एलडीसी बने थे।
  • 18 अन्य संदिग्ध: 18 अन्य अभ्यर्थियों को भी संदिग्ध मानकर जांच की जा रही है।
  • स्थान: चूरू में सालासर टावर से नकल करवाई गई।
  • खजवाना के चार आरोपी: गिरफ्तार आरोपियों में से चार नागौर के खजवाना निवासी हैं।

    परीक्षा में इन्होंने भी की नकल

    डीआइजी परिस देशमुख ने बताया कि रतनगढ़ निवासी दिनेश, बीकानेर के रूखासर निवासी राजेश , जितेन्द्र बिजारणिया, बीकानेर निवासी विकेश, कृष्णा बिश्नोई, मुक्तानंद नगर निवासी कमलकांत व प्रेमचंद ज्याणी, फुलासर निवासी संगीता बिश्नोई, काकड़ा निवासी बबीता बिश्नोई, खजवाना निवासी ओमप्रकाश, राकेश, सुरेश, सीकर निवासी मनोज जाट, नागौर निवासी मनीष, बीदासर निवासी सेठिया मेघवाल, को भी परीक्षा में नकल करवाई थी। इनके अलावा 18 अन्य अभ्यर्थियों को भी संदिग्ध मानकर जांच की जा रही है।

    चूरू में सालासर टावर से करवाई नकल

    एसओजी अधिकारियों ने बताया कि पोरव कालेर गिरोह ने चूरू के सालासर टावर में बैठकर अभ्यर्थियों को नकल करवाई। परीक्षा का पेपर गिरोह तक पहुंचा और फिर गिरोह ने प्रश्नों के उत्तर ब्लूटूथ के जरिए अभ्यर्थियों को बताए।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:

नाम पदस्थापन
द्रोपदी सिहाग पाली में न्यायिक मजिस्ट्रेट बाली में कनिष्ट सहायक
सुनीता एसीजेएम कोर्ट सरदारशहर, चूरू में पदस्थ
उमेश तंवर न्यायिक मजिस्ट्रेट सुजानगढ़, चूरू में पदस्थ
सुमन भुखर महिला उत्पीडऩ कोर्ट भीलवाड़ा में पदस्थ
बीरबल जाखड़ ब्यावर कोर्ट में पदस्थ
सुरेश न्यायिक मजिस्ट्रेट दक्षिण, उदयपुर में पदस्थ
राकेश कस्वा न्यायालय सीजेएम उदयपुर में पदस्थ
विभीषण नीमकाथाना कोर्ट में पदस्थ
रामलाल एसीजेएम कोर्ट गुलाबपुरा, भीलवाड़ा में पदस्थ

यह मामला परीक्षा की गोपनीयता और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करता है। एसओजी की त्वरित कार्रवाई से नकल गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, लेकिन भर्ती परीक्षाओं में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए और अधिक ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।

#हाईकोर्टएलडीसी #भर्तीपरीक्षा #नकल #गिरफ्तारी #एसओजी #पोरवकालेर #पेपरलीक

G News Portal G News Portal
559 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.