कोटा। रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आते ही ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। गुरुवार को लोकल मेमू से लेकर मेल एक्सप्रेस तक सभी ट्रेनें पूरी तरह से भरी हुई नजर आईं। हालत यह हो गई कि कई यात्रियों ने स्लीपर कोचों पर कब्जा जमा लिया, जिसके बाद स्लीपर कोचों में जगह न मिलने के कारण वे एसी कोचों तक में घुस गए। इस स्थिति से रेलवे के पास शिकायतों का अंबार लग गया।
सबसे ज्यादा शिकायतें जबलपुर-अजमेर दयोदय, इंदौर-जोधपुर रणथंभौर, निजामुद्दीन-उदयपुर मेवाड़, कोटा-निजामुद्दीन जनशताब्दी और इंदौर-कोटा इंटरसिटी जैसी ट्रेनों से प्राप्त हुईं। हालांकि, इन शिकायतों का कोई ठोस समाधान न होने से कई यात्री असंतुष्ट दिखे। शनिवार को राखी होने के कारण शुक्रवार को ट्रेनों में और भी अधिक भीड़ होने की संभावना है।
मेमू ट्रेनों में कोच नहीं बढ़ाए गए, कई यात्रियों की छूटी ट्रेन
राखी के त्यौहार के बावजूद रेलवे प्रशासन ने मेमू सहित कई ट्रेनों में कोच नहीं बढ़ाए। इस कारण अत्यधिक भीड़ के चलते कई यात्री ट्रेनों में चढ़ भी नहीं सके। डकनिया और अन्य स्टेशनों पर कई यात्रियों की मेमू ट्रेनें छूट गईं।
यह उल्लेखनीय है कि यात्री लंबे समय से मेमू ट्रेनों में कोच बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन कोटा मंडल में चलने वाली एक भी मेमू ट्रेन में कोच नहीं बढ़ाए गए हैं। आठ कोच की इन ट्रेनों में सामान्य दिनों में भी भारी भीड़ रहती है, ऐसे में त्यौहार पर भीड़ का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। मेमू ट्रेनों में भीड़ के कारण कई हादसे भी हो चुके हैं और यात्रियों की जान तक जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन ने कोई सबक लेना जरूरी नहीं समझा।
चेकिंग अभियान तेज, ₹80,000 से अधिक का जुर्माना वसूला
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने अपना टिकट चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। कोटा-चित्तौड़गढ़ और रुठियाई रेल खंड में चलाए गए सघन टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा करते हुए 245 यात्रियों को पकड़ा गया। इन यात्रियों से ₹80,000 से अधिक का जुर्माना वसूला गया। अभियान के तहत आधा दर्जन ट्रेनों और स्टेशनों पर भी जांच की गई।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.