हिंडौन सिटी, करौली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा हिंडौन सिटी में स्वयं सहायता समूह (Self-Help Group) के लिए एक वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को बचत, निवेश और विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना था।
शिविर में RBI की AGM अनीता शर्मा, अग्रणी जिला प्रबंधक विजय कुमार पाल, बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान के निदेशक पाटिल और असिस्टेंट एरिया मैनेजर अंतिम चौहान ने भाग लिया। स्थानीय वार्ड पंच योगेश कुमार और वित्तीय साक्षरता केंद्र (CFL) की टीम ने अतिथियों का माला और तिलक लगाकर स्वागत किया।
मलखान सिंह गुर्जर, केंद्र प्रबंधक ने महिलाओं को अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
CFL हिंडौन सिटी की केंद्र प्रबंधक राजरासी गुर्जर ने साइबर सुरक्षा और डिजिटल लेनदेन के महत्व पर जानकारी दी।
अनीता शर्मा ने बचत और निवेश के तरीके समझाने के साथ-साथ फटे-पुराने नोट और सिक्कों को बैंकों द्वारा बदलने की प्रक्रिया की जानकारी दी।
विजय कुमार पाल ने जन सुरक्षा योजनाओं और बैंकों द्वारा दी जाने वाली अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला।
पाटिल जी ने स्वरोजगार संस्थान में होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों और महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के तरीकों के बारे में बताया।
अंतिम चौहान ने महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के कार्यों और पंचसूत्र का पालन कैसे करें, इस पर मार्गदर्शन दिया।
शिविर में लगभग 120 से 130 लोगों ने भाग लिया, जिसमें महिलाओं की संख्या काफी अधिक थी। सभी प्रतिभागियों के लिए जलपान और भोजन की व्यवस्था भी की गई थी।
ग्रामीण महिलाओं ने इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने पर खुशी जताई और भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन की उम्मीद व्यक्त करते हुए वित्तीय साक्षरता केंद्र की टीम का आभार जताया। इस कार्यक्रम में वार्ड पार्षद और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
#RBI #FinancialLiteracy #HindaunCity #SelfHelpGroup #Karoli #WomenEmpowerment
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.