शिक्षा मंत्री के निर्देश पर बोर्ड परीक्षा में रीटोटलिंग के साथ रीचेकिंग शुरू

शिक्षा मंत्री के निर्देश पर बोर्ड परीक्षा में रीटोटलिंग के साथ रीचेकिंग शुरू

जयपुर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर बोर्ड परीक्षाओं में पारदर्शिता और छात्रों की शंकाओं के निवारण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। अब बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की रीटोटलिंग (पुनर्गणना) के साथ-साथ रीचेकिंग (पुनः जांच) भी शुरू कर दी गई है।

इस नई व्यवस्था के तहत, फिलहाल गणित विषय में रीटोटलिंग के साथ रीचेकिंग की प्रक्रिया पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई है। शिक्षा विभाग का लक्ष्य है कि इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद आगामी समय में इसे अन्य विषयों में भी लागू किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस संबंध में कहा कि सरकार छात्रों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है और यह नई पहल इसी दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि कई बार छात्रों को अंकों की गणना में त्रुटि या मूल्यांकन में कमी महसूस होती है। रीटोटलिंग के साथ रीचेकिंग शुरू होने से छात्रों को अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच करवाने का अवसर मिलेगा, जिससे उनकी शंकाओं का समाधान हो सकेगा और उन्हें न्याय मिल सकेगा।

इस नई व्यवस्था से छात्रों में विश्वास बढ़ेगा और परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी। शिक्षा विभाग इस पायलट प्रोजेक्ट की प्रगति पर नजर रखेगा और छात्रों तथा शिक्षकों से मिले फीडबैक के आधार पर इसे अन्य विषयों में भी लागू करने की दिशा में आगे बढ़ेगा।

#शिक्षाविभाग #बोर्डपरीक्षा #रीटोटलिंग #रीचेकिंग #मदनदिलावर #पायलटप्रोजेक्ट #गणित #राजस्थान #शिक्षा

G News Portal G News Portal
182 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.