राजस्थान पुलिस में खिलाड़ियों के लिए 167 पदों पर भर्ती, 12 सितंबर से करें आवेदन

राजस्थान पुलिस में खिलाड़ियों के लिए 167 पदों पर भर्ती, 12 सितंबर से करें आवेदन

जयपुर। राजस्थान के खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार अवसर है। राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटे के तहत कांस्टेबल के 167 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह उन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा मौका है, जिन्होंने राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

आवेदन की तिथि और प्रक्रिया पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) बिपिन कुमार पांडेय ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया 12 सितंबर, 2025 से शुरू होकर 1 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजकॉम इंफो सर्विसेज लिमिटेड (RISL) द्वारा संचालित ई-मित्र कियोस्क और जन सुविधा केंद्रों पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता और चयन प्रक्रिया इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही, उनके पास राष्ट्रीय स्तर का खेल प्रमाण पत्र होना भी जरूरी है। चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा, फील्ड ट्रायल, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण शामिल होंगे। इन सभी चरणों में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।

10,000 कांस्टेबल पदों की भी भर्ती इसी बीच, राजस्थान पुलिस में 10,000 कांस्टेबल पदों की भर्ती प्रक्रिया भी चल रही है। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 13 और 14 सितंबर, 2025 को किया जाएगा। परीक्षा के प्रवेश पत्र जल्द ही राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

सरकार का उद्देश्य खिलाड़ियों को एक सम्मानजनक करियर प्रदान करना है, ताकि वे खेल के साथ-साथ समाज की सेवा भी कर सकें। भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in देख सकते हैं।

#राजस्थान #पुलिस_भर्ती #खिलाड़ी_कोटा #राजस्थान_पुलिस #सरकारी_नौकरी #स्पोर्ट्स_पर्सन #पुलिस_कॉन्स्टेबल #नौकरी_खबर #Rajasthan_News

 

G News Portal G News Portal
89 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.