REET Exam Update: इंतजार हुआ खत्म… आ गई एग्जाम डेट

REET Exam Update: इंतजार हुआ खत्म… आ गई एग्जाम डेट

REET 2024: परीक्षा तिथि घोषित, 27 व 28 फरवरी को तीन पारियों में होगी परीक्षा

जयपुर: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। इस बार परीक्षा एक दिन के बजाय दो दिन, 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा का समय:

  • 27 फरवरी, प्रथम पारी: सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक (दोनों लेवल)
  • 27 फरवरी, द्वितीय पारी: दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक (लेवल II)
  • 28 फरवरी, प्रथम पारी: सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक (लेवल I)

परीक्षा केंद्र:

इस बार सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षार्थियों की संख्या 14 लाख से अधिक होने के कारण यह फैसला लिया गया है।

सुरक्षा व्यवस्था:

परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, और परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक एवं फेस रिकग्निशन कराई जाएगी। जिला कोषालय से परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्रों को पहुंचाने की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर चार पुलिसकर्मी तैनात होंगे।

आवेदन संख्या:

  • कुल आवेदन: 1429172
  • लेवल I: 346444
  • लेवल II: 968074
  • दोनों लेवल: 114654

अन्य महत्वपूर्ण बातें:

  • प्रश्न पत्र बॉक्स, प्रश्न पत्र पुस्तिकाएं एवं ओएमआर शीट के रंग अलग-अलग होंगे।
  • शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में हुई समीक्षा मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है।

#REET #REET2024 #परीक्षातिथि #राजस्थान #अध्यापकपात्रतापरीक्षा

G News Portal G News Portal
243 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.