कोटा। दीपावली के त्योहार को देखते हुए यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने बरौनी और सोगरिया (कोटा) के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह 'दीपावली स्पेशल' ट्रेन 20 सितंबर से शुरू होगी और दोनों दिशाओं में कुल 15-15 फेरे लगाएगी।
ट्रेन संख्या 05211 बरौनी से हर शनिवार को शाम 4:10 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 6:30 बजे सोगरिया पहुँचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 05212 सोगरिया से उसी दिन देर शाम 7:50 बजे चलकर अगले दिन रात 11:45 बजे बरौनी पहुँचेगी।
यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, प्रयागराज, गोविंदगिरी, टूंडला, आगरा फोर्ट, बयाना, हिंडौन सिटी, गंगापुर सिटी और सवाई माधोपुर शामिल हैं।
इस ट्रेन में विभिन्न श्रेणियों के कुल 22 कोच होंगे, जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों को सुविधा मिलेगी और उन्हें त्यौहार के समय अपने गंतव्य तक पहुँचने में आसानी होगी।
#DiwaliSpecial #TrainService #IndianRailways #Barauni #Sogaria #FestivalSpecial
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.