ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों की समीक्षा बैठक आयोजित, कलक्टर ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश

ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों की समीक्षा बैठक आयोजित, कलक्टर ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश

सवाई माधोपुर। जिला कलक्टर काना राम की अध्यक्षता में 8 अक्टूबर को ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों की प्रगति और आगामी कलक्टर कॉन्फ्रेंस (13 अक्टूबर) की तैयारी को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला एवं उपखंड स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।

कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की बजट घोषणाओं और विकास योजनाओं को तेज गति से लागू किया जाए। उन्होंने स्वीकार किया कि सवाई माधोपुर जिला कुछ मानकों में पिछड़ा हुआ है, लेकिन अगले सप्ताह में प्रगति लाकर सुधार किया जा सकता है।

उन्होंने पीएम-किसान योजना में किसानों का पंजीयन, गरीबी मुक्त गांव योजना का सर्वेक्षण, राजस्व विभाग से संबंधित सीमाज्ञान, म्यूटेशन, पत्थरगढ़ी आदि लंबित कार्यों तथा पीएम आवास योजना के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलक्टर ने दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कार्ड और प्रमाण-पत्र जारी करने में मिली सफलता पर संतोष जताया। उन्होंने सीएमएचओ डॉ. अनिल कुमार जैमिनी को 17 अक्टूबर तक विशेष शिविर आयोजित कर सभी लंबित 1238 दिव्यांगजनों को लाभांवित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, लाभार्थियों को फोन से सूचित कर शिविर में बुलाने और जिनकी जांच जयपुर में आवश्यक है, उनके लिए विशेषज्ञ चिकित्सक से मुलाकात की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना की प्रगति पर भी जोर देते हुए उन्होंने सहायक निदेशक रामस्वरूप मीणा को निर्देशित किया कि शिविरों में अधिक से अधिक लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुंचे। इसके अलावा एनएफएसए के तहत लंबित प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के लिए सभी एसडीएम और विकास अधिकारियों को आदेश दिए गए।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुड़ानिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, उपखंड अधिकारी गौरव मित्तल, तहसीलदार नीरू सिंह, उप निदेशक मीना आर्य और नगर परिषद आयुक्त देवेंद्र जिंदल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

#सवाईमाधोपुर #जिलाकलेक्टर #सेवाशिविर #विकासकार्य #राजस्थानसमाचार #कलक्टरकॉनफ्रेंस

G News Portal G News Portal
59 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.