राजस्थान में चल रहे राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में आज केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शिरकत की। उन्होंने राजस्थान सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पहले साल में ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 35 लाख करोड़ रुपये के MoU होना एक बड़ी बात है।
प्रधान ने कहा कि राजस्थान के लोग मेहनती हैं और देश-विदेश में अपनी पहचान बना चुके हैं। राजस्थान को प्रकृति से कोई खास मदद नहीं मिलती, फिर भी अपनी मेहनत के दम पर यह राज्य तरक्की कर रहा है। उन्होंने मारवाड़ी समाज की उद्यमिता की भी जमकर तारीफ की।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निवेशकों का स्वागत करते हुए कहा कि राजस्थान में निवेश की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बिजली और पानी जैसे बुनियादी मुद्दों पर लगातार काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले 11 दिसंबर को वे जनता को बताएंगे कि इन MoU में से कितने धरातल पर उतरे हैं।
समाचार की मुख्य बातें:
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.