आरपीएफ एएससी बाल किशन मीणा बने डीएससी, बनारस किए गए स्थानांतरित

आरपीएफ एएससी बाल किशन मीणा बने डीएससी, बनारस किए गए स्थानांतरित

कोटा  - रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त (एएससी) बाल किशन मीणा को पदोन्नत कर मंडल सुरक्षा आयुक्त (डीएससी) बनाया गया है। इस पदोन्नति के साथ ही उनका स्थानांतरण भी कर दिया गया है। अब बाल किशन मीणा बनारस में अपनी सेवाएं देंगे।

वहीं, कोटा मंडल को नया एएससी मिला है। संजय शर्मा को कोटा मंडल का नया सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त नियुक्त किया गया है। वे यहां पर चेतन का स्थान लेंगे, जिनका हाल ही में दिल्ली स्थानांतरण हुआ है। संजय शर्मा भी रेलवे बोर्ड दिल्ली से कोटा आ रहे हैं। बाल किशन मीणा के स्थान पर फिलहाल किसी की नियुक्ति नहीं की गई है।

रेलवे बोर्ड द्वारा बाल किशन मीणा सहित 11 सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्तों की पदोन्नति और स्थानांतरण सूची जारी की गई है।

हैशटैग: #कोटा #आरपीएफ #पदोन्नति #स्थानांतरण #डीएससी #एएससी #रेलवे #बनारस #संजयशर्मा

G News Portal G News Portal
230 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.