नए साल के पहले दिन बंद रहेगा सरिस्का, पर्यटकों को बाघ दर्शन का नहीं मिलेगा मौका

नए साल के पहले दिन बंद रहेगा सरिस्का, पर्यटकों को बाघ दर्शन का नहीं मिलेगा मौका

अलवर, 30 दिसंबर: नए साल का जश्न सरिस्का टाइगर रिजर्व में मनाने का सपना देखने वाले पर्यटकों के लिए निराशा भरी खबर है। हर बुधवार को टाइगर रिजर्व में सफारी बंद रखने के नियम के चलते इस बार 1 जनवरी 2025 को सरिस्का में सफारी नहीं होगी। पर्यटक इस दिन बाघों का दीदार नहीं कर सकेंगे।

बुधवार को रहता है सफारी का अवकाश

सरिस्का के एसीएफ (टूरिज्म) संतोष कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के आदेशानुसार, सप्ताह में एक दिन बुधवार को सरिस्का में सफारी का अवकाश रहता है। इस बार नया साल बुधवार को आ रहा है, जिसके कारण 1 जनवरी को पर्यटकों को सरिस्का में सफारी का आनंद नहीं मिलेगा। हालांकि, 2 जनवरी से पर्यटक पुनः सरिस्का में सफारी कर सकेंगे।

वर्ष 2024 के अंतिम दिनों में उमड़ी पर्यटकों की भीड़

नए साल की पूर्व संध्या पर सरिस्का में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है। 30 और 31 दिसंबर को बड़ी संख्या में पर्यटक जंगल की सैर और टाइगर रिजर्व का आनंद लेने पहुंचे। सोमवार को जहां सर्दी के बावजूद पर्यटकों ने सुबह और दोपहर की सफारी का लुत्फ उठाया, वहीं 31 दिसंबर के लिए भी सभी जिप्सियां पहले ही बुक हो चुकी हैं।

जिप्सियां कम पड़ने लगीं

सरिस्का के मुख्य क्षेत्र और अलवर बफर जोन दोनों में हर दिन सैकड़ों पर्यटक सफारी के लिए पहुंच रहे हैं। बढ़ती भीड़ के चलते जिप्सियां कम पड़ने लगी हैं। 30 दिसंबर को बड़ी संख्या में पर्यटक आए, और 31 दिसंबर को भी भारी भीड़ रहने की उम्मीद है।

नए साल का जश्न रह जाएगा अधूरा

युवा वर्ग जंगल की सैर और बाघों का दीदार कर नए साल का स्वागत करना चाहता है। लेकिन बुधवार को सफारी बंद रहने से उन्हें निराशा हाथ लगेगी। हालांकि, 2 जनवरी से सफारी शुरू होने के बाद पर्यटक दोबारा जंगल के रोमांच का आनंद ले सकेंगे।

पर्यटकों की तैयारी और उत्साह

वर्ष 2025 का स्वागत करने के लिए सरिस्का में पर्यटकों ने पहले ही अपने प्लान तैयार कर रखे हैं। ऑनलाइन बुकिंग के जरिए जिप्सियां पहले से ही आरक्षित हो चुकी हैं। पर्यटक तेज सर्दी के बावजूद जंगल की खूबसूरती और टाइगर रिजर्व की सैर का आनंद लेने के लिए उत्साहित हैं।

तो यदि आप भी नए साल में सरिस्का सफारी की योजना बना रहे हैं, तो 2 जनवरी का दिन चुनें और जंगल के रोमांच का भरपूर आनंद लें।

G News Portal G News Portal
242 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.