सवाई माधोपुर: तबादलों के दौर में जिला पुलिस में बड़े स्तर पर हुआ फेरबदल

सवाई माधोपुर: तबादलों के दौर में जिला पुलिस में बड़े स्तर पर हुआ फेरबदल

सवाई माधोपुर, (दिनांक): सवाई माधोपुर जिले की पुलिस व्यवस्था में बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है। जिले के सभी थानों के प्रभारियों को बदल दिया गया है। साथ ही, 10 पुलिस निरीक्षक और 20 उप निरीक्षकों के तबादले और पदस्थापन किए गए हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने जारी किए गए आदेश में इन तबादलों की जानकारी दी है।

आदेश के अनुसार,

उप निरीक्षक भरतसिंह अब कुंडेरा पुलिस थाने के प्रभारी होंगे।

उप निरीक्षक राजवीर सिंह को गंगापुर सिटी उदेई मोड़ थाने की कमान सौंपी गई है।

सुमन कुमार को चौथकाबरवाड़ा थाना प्रभारी,

हेमराज शर्मा को खंडार थाना प्रभारी,

नरेश पोसवाल को मित्रपुरा SHO,

जयप्रकाश को सूरवाल SHO,

यशपालसिंह को बाटोदा SHO

और सुमेर सिंह को बहरांवड़ा कला SHO लगाया गया है।

हरीमन मीणा को रवांजना डूंगर SHO

और टीनू सोगरवाल को वजीरपुर SHO लगाया गया है।

 श्यामसुंदर को द्वितीय अधिकारी कोतवाली गंगापुर सिटी,

मानसिंह को यातायात शाखा में लगाया गया है।

 हीरालाल मीणा को गणेश धाम चौकी प्रभारी,

हरभजन को तलावड़ा चौकी प्रभारी,

 संपत सिंह को महू कला चौकी प्रभारी

और फतेहलाल को भाड़ौती चौकी प्रभारी लगाया गया है।

 रामवीर सिंह को कुस्तला चौकी प्रभारी

और अमर सिंह को पिपलाई चौकी प्रभारी लगाया गया है।

 राजेंद्र गिरी को खिरनी चौकी प्रभारी

और धर्मपाल को बहरांवड़ा खुर्द चौकी प्रभारी लगाया गया है।

 #सवाईमाधोपुर #पुलिस #तबादले #फेरबदल #प्रशासनिक #आदेश

G News Portal G News Portal
302 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.