सवाई माधोपुर। राजकीय मेडिकल कॉलेज, सवाई माधोपुर में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 को जिला कलक्टर काना राम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने जोर देकर कहा कि मेडिकल कॉलेज के सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समयसीमा में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करना सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बैठक के दौरान मुख्य बिल्डिंग, बॉयज़ एवं गर्ल्स हॉस्टल, जलापूर्ति, इंटरनेट, बिजली, स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, लाईब्रेरी, और लेबोरेट्री कार्यों की व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई।
हॉस्टल कार्य: कलक्टर ने आरएसआरडीसी अधिकारियों को निर्देश दिए कि बॉयज़ हॉस्टल के मुख्य कार्य 15 दिसंबर तक पूरे किए जाएं, और दिवाली के बाद फ्लोरिंग का कार्य शुरू करके एक महीने में पूरा किया जाए।
बिजली और पानी: उन्होंने विद्युत विभाग को मेडिकल कॉलेज के लिए सेपरेट फीडर व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करने को कहा। वहीं, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) को कॉलेज परिसर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
ड्रेनिज सिस्टम: कलक्टर ने ड्रेनिज सिस्टम की समस्याओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को वैकल्पिक समाधान अपनाने के निर्देश दिए।
निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए निर्देश दिए कि एसडीएम सवाई माधोपुर की अध्यक्षता में गठित निगरानी समिति द्वारा निर्माण कार्यों का नियमित निरीक्षण किया जाए। साथ ही, थर्ड पार्टी गुणवत्ता जांच भी सुनिश्चित की जाए।
कलक्टर ने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज सवाई माधोपुर जिले के लिए चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देगा। उन्होंने संबंधित विभागों को समन्वयपूर्वक कार्य करते हुए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, सुरक्षा और समयबद्धता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
बैठक में प्राचार्य डॉ. पंकज कुमार गुप्ता, आरएसआरडीसी के परियोजना निदेशक आर.के. दीक्षित, विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता अशोक कुमार बुजैठिया, नोडल अधिकारी डॉ. महेश मीणा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
#सवाईमाधोपुर #मेडिकलकॉलेज #निर्माणकार्य #जिलाकलक्टर #KaanaRam #RajasthanNews #QualityCheck #RSRDC
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.