सवाई माधोपुर: जंगल से निकलकर निर्माणाधीन होटल में घुसा तेंदुआ, दो कर्मचारी घायल, रेस्क्यू कर छोड़ा जंगल में

सवाई माधोपुर: जंगल से निकलकर निर्माणाधीन होटल में घुसा तेंदुआ, दो कर्मचारी घायल, रेस्क्यू कर छोड़ा जंगल में

सवाई माधोपुर : सवाई माधोपुर में जंगल से निकलकर एक निर्माणाधीन होटल परिसर में तेंदुए के घुसने का मामला सामने आया है। इस घटना से होटल में मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। तेंदुए ने होटल के दो कर्मचारियों पर हमला भी किया, जिससे वे घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, यह घटना रणथंभौर क्षेत्र के जमुनखेड़ा गांव के पास स्थित एक निर्माणाधीन होटल परिसर में हुई। शोर-शराबे और लोगों की आवाजाही के चलते तेंदुआ जंगल से भटक कर होटल के बेसमेंट में पहुंच गया था।

तेंदुए के घुसने और कर्मचारियों पर हमले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और पुलिस जाब्ता तुरंत मौके पर पहुंचा। कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए को ट्रैंकुलाइज कर सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। रेंजर अश्विनी प्रताप सहित टीम के अन्य सदस्यों और पुलिस ने इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई।

हमले में घायल हुए दोनों कर्मचारियों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत स्थिर है।

तेंदुए को रेस्क्यू करने के बाद उसे दोबारा जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है। इस घटना ने एक बार फिर वन्यजीवों और मानव बस्तियों के बीच बढ़ते संघर्ष की चुनौती को उजागर किया है। वन विभाग ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और वन्यजीवों के आबादी वाले क्षेत्रों में आने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करने की अपील की है।

#सवाईमाधोपुर #तेंदुआ #वन्यजीव #रेस्क्यूऑपरेशन #रणथंभौर #जमुनखेड़ा #वनविभाग #SawaiMadhopur #Leopard #Wildlife #RescueOperation #Ranthambore #ForestDepartment

G News Portal G News Portal
282 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.