सवाई माधोपुर, 21 अप्रैल: सवाई माधोपुर जिले के कुण्डेरा थाना क्षेत्र के श्यामपुरा की डूंगरी के पास शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। बेकाबू ट्रैक्टर की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।
मृतक की पहचान हिंगोणी निवासी ऋषिकेश मीणा (30) पुत्र हरिनारायण मीणा के रूप में हुई है। शनिवार रात ऋषिकेश अपनी बेटी प्रिया के साथ घर जा रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद पीछे से आ रहे एक और ट्रैक्टर ने ऋषिकेश को रौंद दिया। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर रोकने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।
हादसे में ऋषिकेश गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसकी बेटी प्रिया के पैर में फ्रैक्चर और अन्य चोटें आईं। दोनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से ऋषिकेश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। रविवार सुबह उपचार के दौरान ऋषिकेश ने दम तोड़ दिया। प्रिया का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन
इस दर्दनाक घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने श्यामपुरा चकेरी मोड़ पर शव रखकर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में केवल खाली ट्रैक्टर से हादसा होना दर्शाया है, जो क्षेत्र के बजरी माफियाओं के साथ पुलिस की मिलीभगत को दर्शाता है। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र के हर गांव से रोजाना बजरी के ट्रैक्टर तेज गति से गुजरते हैं, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है। उन्होंने क्षेत्र में अवैध बजरी खनन और परिवहन को बंद करने, मृतक की विधवा और बच्चों को उचित मुआवजा और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की।
विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही सीओ सिटी उदय सिंह मीणा मौके पर पहुंचे और देर शाम तक ग्रामीणों से समझाइश करते रहे। हादसे की खबर सुनकर ऋषिकेश की पत्नी बेसुध हो गईं, जबकि टूटे पैर के साथ बेटी प्रिया अस्पताल में फूट-फूटकर रोती रही। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
#सवाईमाधोपुर #राजस्थान #सड़कदुर्घटना #ट्रैक्टर #मौत #विरोध #जाम #पुलिस #बजरीमाफिया #कुण्डेरा #श्यामपुरा
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.