सवाई माधोपुर: ट्रेनों में चोरी की वारदातें बढ़ीं, जनशताब्दी में महिला के 50 हजार और गहने चोरी

सवाई माधोपुर: ट्रेनों में चोरी की वारदातें बढ़ीं, जनशताब्दी में महिला के 50 हजार और गहने चोरी

सवाई माधोपुर। जिले में ट्रेनों में चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे यात्रियों में डर का माहौल है। हाल ही में, कोटा-निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस में एक महिला यात्री के साथ चोरी की वारदात हुई। सुबह ट्रेन में चढ़ते समय भीड़ का फायदा उठाकर एक अज्ञात चोर ने महिला के बैग से पर्स चुरा लिया। पर्स में 50 हजार रुपये नकद और चांदी के गहने थे।

पीड़ित महिला, जिसका नाम ललिता बताया गया है, सवाई माधोपुर से मथुरा जा रही थी। उन्होंने मथुरा जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जीआरपी ने मामला दर्ज कर जीरो नंबरी रिपोर्ट सवाई माधोपुर भेजी है, जहां से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य ट्रेनों में भी मोबाइल चोरी की वारदातें यह चोरी की एकमात्र घटना नहीं है। सवाई माधोपुर में ट्रेनों में चोरी की अन्य घटनाएं भी सामने आई हैं:

  • अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस: कोटा से रवाना होने के बाद ट्रेन के स्लीपर कोच से एक महिला यात्री का मोबाइल चोरी हो गया।

  • अमृतसर-मुंबई स्वर्ण मंदिर मेल: इसी ट्रेन से दो अलग-अलग मोबाइल चोरी हुए। एक मोबाइल भरतपुर और हिंडौन के बीच ज्योति नामक महिला यात्री का चुराया गया, जबकि दूसरा मोबाइल दिल्ली से ट्रेन चलने के बाद सत्यम गुप्ता नामक यात्री का चोरी हो गया।

लगातार हो रही इन वारदातों से यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। खासकर तब जब दयोदय एक्सप्रेस में आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) की गश्त भी होती है। पुलिस अभी तक इन मामलों में किसी भी आरोपी का पता नहीं लगा पाई है।

#सवाईमाधोपुर #ट्रेनमेंचोरी #जनशताब्दीएक्सप्रेस #रेलवेपुलिस #कोटा #यात्रीसुरक्षा #लूटपाट #CrimeNews #Jaipur #RajasthanNews

G News Portal G News Portal
84 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.