सवाईमाधोपुर, राजस्थान: जिले में गोसेवा और गोसंरक्षण की दिशा में प्रभावी कदम उठाते हुए, गोपालन समिति की त्रैमासिक बैठक सोमवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर संजय शर्मा की अध्यक्षता में उनके कक्ष में आयोजित हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में गौशालाओं की वर्तमान स्थिति, आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता, संचालन संबंधी समस्याओं और आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।
एडीएम संजय शर्मा ने गौशालाओं के दीर्घकालिक संचालन के लिए आवश्यक भूमि का प्राथमिकता से आवंटन करने पर जोर दिया। उन्होंने संबंधित राजस्व अधिकारियों को चारागाह भूमि के सीमांकन और अतिक्रमण की रोकथाम के लिए स्पष्ट निर्देश दिए, ताकि गोवंश के लिए सुरक्षित आश्रय सुनिश्चित हो सके। उन्होंने गौशालाओं में बिजली, पानी और ट्यूबवेल जैसी मूलभूत सुविधाओं की अनिवार्य उपलब्धता पर भी बल दिया और संबंधित विभागों को इन कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
पशुपालन विभाग को निर्देशित करते हुए एडीएम ने कहा कि जिले में विचरण कर रहे निराश्रित गोवंश को चिन्हित कर नियमानुसार गौशालाओं में स्थानांतरित किया जाए। साथ ही, गौशालाओं में निःशुल्क पशु चिकित्सा सेवाएं निरंतर उपलब्ध रहें, यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने उन क्षेत्रों में नई गौशालाओं के पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ करवाने की बात कही, जहाँ वर्तमान में कोई गौशाला नहीं है, और गोसेवा के इच्छुक व्यक्तियों को इसके लिए प्रेरित करने को कहा।
बैठक में जिले की 18 पात्र गौशालाओं को वर्ष 2024-25 के द्वितीय चरण के 150 दिनों के लिए 3 करोड़ 46 लाख 79 हजार 700 रुपये की सहायता राशि और अंधे व अपाहिज गोवंश हेतु 3 माह की अतिरिक्त सहायता राशि 1 लाख 24 हजार 620 रुपये का जिला गोपालन समिति द्वारा अनुमोदन किया गया।
एडीएम शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि नगर क्षेत्र की सड़कों पर निराश्रित पशु नजर न आएं, इसके लिए समीपवर्ती ब्लॉकों की गौशालाओं में ऐसे पशुओं को स्थानांतरित किया जाए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने का आह्वान किया। बैठक में विभिन्न गौशालाओं की समस्याओं, आवश्यकताओं और संभावनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सभी विभागों से समन्वित प्रयास कर गोसेवा को समाजहित में एक नैतिक और संवेदनशील दायित्व के रूप में निभाने का आह्वान किया। बैठक में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. राजीव गर्ग, लेखा अधिकारी कुलदीप मीना, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह और कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक राकेश कुमार अटल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
#सवाईमाधोपुर #गौसेवा #गोपालनसमिति #गौशालाएं #निराश्रितगोवंश #पशुसंरक्षण #पशुपालनविभाग #राजस्थान #स्थानीयसमाचार
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.