दौसा: राजस्थान के दौसा जिले में स्कूल के लिए निकला एक स्कूली छात्र गायब हो गया था, जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। देर शाम तक बच्चा घर नहीं लौटा, तो आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए देर रात बच्चे को जयपुर से सकुशल दस्तयाब कर लिया है।
मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के गीजगढ़ कस्बे की बांडा ढाणी का है। 11वीं कक्षा का छात्र सूरज सैनी पुत्र अशोक शुक्रवार सुबह घर से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित निजी विद्यालय में पढ़ने के लिए निकला था।
देर शाम तक जब सूरज घर वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने स्कूल में संपर्क किया, जहाँ पता चला कि वह विद्यालय पहुँचा ही नहीं था। परिजनों ने रिश्तेदारी सहित कई जगहों पर तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
बालक के गायब होने से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने गीजगढ़ पुलिस चौकी के सामने सिकंदरा-गंगापुर सड़क मार्ग पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए।
सूचना मिलने पर मानपुर सीओ दीपक मीना, सिकंदरा थाना अधिकारी अशोक चौधरी और नायब तहसीलदार गिर्राज जाप्ते के साथ मौके पर पहुँचे और परिजनों से समझाइश की।
इधर, पुलिस ने बच्चे की तलाश के लिए एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर बच्चे की लोकेशन का पता लगाया। देर रात पुलिस जयपुर पहुँची और बच्चे को सकुशल दस्तयाब कर लिया।
पुलिस ने बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। अब पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि 11वीं कक्षा का छात्र सूरज आखिर किस कारण से घर छोड़कर जयपुर गया था।
#DausaNews #SchoolBoyMissing #JaipurFound #SikandraPolice #RoadJam #StudentFound
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.