केशवराय पाटन की घटना - कोटा तलवंडी का रहने वाला
Rail News कोटा। कोटा-सवाई माधोपुर रेल खंड स्थित केशवरायपाटन रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को एक अधेड़ ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। केशवरायपाटन थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के प्रयास में जुटी हुई है।
पुलिस ने बताया कि मृतक अधेड़ का नाम प्रदीप जैन (53) पुत्र सागरमल जैन है, जो कोटा के तलवंडी का रहने वाला था।
सुसाइड नोट में आत्महत्या की इच्छा का जिक्र पुलिस को प्रदीप की पेंट की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने अपनी इच्छा से आत्महत्या करने की बात लिखी है। हालांकि, प्रदीप ने इस पत्र में आत्महत्या के कारणों का जिक्र नहीं किया है।
स्कूटी से पहुंचा पाटन, ट्रेन का किया इंतजार पुलिस के अनुसार, प्रदीप स्कूटी से केशवरायपाटन रेलवे स्टेशन के पास स्थित क्रॉसिंग गेट पर पहुंचा था। वहां उसने कुछ देर ट्रेन का इंतजार किया। दोपहर करीब 1.05 बजे प्रदीप को अप लाइन पर तेजी से नई दिल्ली-सोगरिया ट्रेन आती दिखाई दी। तभी अचानक प्रदीप ने अपनी स्कूटी को बंद गेट के पास खड़ी कर दौड़कर ट्रैक पर पहुंचकर रेल पटरी पर अपनी गर्दन रख दी।
चालक ने रोकने की कोशिश की, पर नहीं बची जान ट्रैक पर आदमी नजर आने पर चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकने की काफी कोशिश की। लेकिन रुकते-रुकते भी ट्रेन प्रदीप की गर्दन को काटते हुए निकल गई। इस घटना में प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में कर्मचारियों द्वारा प्रदीप के शव को पटरी से हटाने के बाद ट्रेन मौके से रवाना हुई।
#आत्महत्या #कोटा #केशवरायपाटन #रेलहादसा #प्रदीपजैन #सोगरियाट्रेन #राजस्थान
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.