कोटा। रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित रेलवे ग्राउंड से बुधवार को दिनदहाड़े एक स्कूटी चोरी हो गई। इस संबंध में डीआरएम ऑफिस से सेवानिवृत्त कार्यालय अधीक्षक नारायण गौतम ने रेलवे कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायतकर्ता नारायण गौतम ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह करीब 8 बजे उन्होंने अपनी स्कूटी ग्राउंड के मुख्य गेट पर खड़ी की थी। इसके बाद वह नियमित रूप से एक्सरसाइज करने के लिए ग्राउंड के अंदर चले गए। लगभग दो घंटे बाद, जब वह वापस लौटे तो उन्हें अपनी स्कूटी वहां नहीं मिली। उन्होंने आसपास काफी तलाश की, लेकिन स्कूटी का कहीं कोई पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने तत्काल थाने में स्कूटी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
गौरतलब है कि नारायण गौतम एक जाने-माने खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दौड़ प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की है।
पहले भी हो चुकी हैं वाहन चोरी की घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब रेलवे ग्राउंड के आसपास से वाहन चोरी की घटना सामने आई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस क्षेत्र से पहले भी कई बार वाहन चोरी के मामले सामने आ चुके हैं, जिससे यहां सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों का पता लगाया जा सके।
#कोटा #रेलवेग्राउंड #स्कूटीचोरी #वाहनचोरी #पुलिस #शिकायत #नारायणगौतम #अपराध
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.