कोटा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) सौरभ जैन ने शुक्रवार को कोटा–सवाई माधोपुर और रुठियाई रेल खंड में ट्रेनों की औचक जांच की। इस दौरान बिना टिकट और अनुचित सफर कर रहे यात्रियों पर सख्त कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने कुल 56 यात्रियों से ₹22,815 का जुर्माना वसूला।
जांच के दौरान जैन ने बिलासपुर–भगत की कोठी एक्सप्रेस और कोटा–इंदौर इंटरसिटी ट्रेन का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रियों के टिकट, सफर की वैधता और ऑनबोर्ड सेवाओं की गुणवत्ता की जांच की।
निरीक्षण अभियान के दौरान सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन का भी गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान जैन ने स्टेशन परिसर, खानपान स्टॉल, आईआरसीटीसी बेस किचन, पे एंड यूज शौचालय, फूड प्लाजा और पार्किंग स्टैंड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जांच के दौरान कैटरिंग निरीक्षक भगवत सिंह सोलंकी, मुख्य टिकट निरीक्षक आर.के. शर्मा, चल टिकट निरीक्षक राम नरेश और रामकेश मीना सहित कई कर्मचारी सीनियर डीसीएम के साथ मौजूद रहे।
रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों की सुविधा और पारदर्शी संचालन सुनिश्चित करने के लिए ऐसे औचक निरीक्षण अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
#IndianRailways #KotaRailDivision #TicketChecking #SaurabhJain #SawaiMadhopur #RailwayInspection #IRCTC #RailNews #KotaNews
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.