वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता मोहन सिंह मीणा का कोटा वापसी, पीसीओएम गुरिंदर मोहन सिंह का दिल्ली तबादला

वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता मोहन सिंह मीणा का कोटा वापसी, पीसीओएम गुरिंदर मोहन सिंह का दिल्ली तबादला

कोटा : भारतीय रेलवे में अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (टीआरएस) मोहन सिंह मीणा का तुगलकाबाद (टीकेडी) विद्युत लोको शेड से वापस कोटा तबादला हो गया है। मोहन सिंह कोटा में वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) धर्मेंद्र कस्तवार का स्थान लेंगे, जिन्हें मोहन सिंह की जगह टीकेडी भेजा गया है।

यह उल्लेखनीय है कि मोहन सिंह मीणा पहले भी कोटा में ही वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (टीआरडी) पद पर कार्यरत थे। करीब एक साल पहले ही उनका तबादला टीकेडी हुआ था, और अब कार्यकाल पूरा होने से पहले ही उनकी वापसी कोटा में हो गई है। इससे पहले भी मोहन सिंह कोटा में सहायक मंडल विद्युत अभियंता (टीआरओ) पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

पीसीओएम गुरिंदर मोहन सिंह का दिल्ली तबादला: इसी तरह, पश्चिम-मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक (पीसीओएम) गुरिंदर मोहन सिंह का तबादला उत्तर रेलवे दिल्ली हो गया है। गुरिंदर मोहन सिंह को दिल्ली में सीएओ/टीटीबीआरयू पद पर नियुक्त किया गया है। रेलवे बोर्ड द्वारा गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

ये तबादले रेलवे के विभिन्न मंडलों और जोन में प्रशासनिक फेरबदल का हिस्सा हैं, जिनका उद्देश्य कार्यकुशलता और प्रशासनिक आवश्यकताओं को पूरा करना है।

#रेलवेट्रांसफर #मोहनसिंहमीणा #गुरिंदरमोहनसिंह #कोटा #टीकेडी #दिल्ली #रेलवेअधिकारी #भारतीयरेलवे #प्रशासनिकफेरबदल

G News Portal G News Portal
290 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.