 
        
        
भरतपुर। भरतपुर जिले के नदबई कस्बे में नगर तिराहे पर स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में नकाबपोश बदमाश ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है। चोर ने सुभाष चंद की ज्वेलरी की दुकान के शटर का लॉक तोड़कर नकदी समेत करीब 22.5 लाख रुपये की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया।
चोर ने चोरी की वारदात को पूरी योजना के साथ अंजाम दिया।
चोर ने दुकान के अंदर घुसते ही सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे के तार को काट दिया, ताकि वह कैमरे में कैद न हो सके।
पीड़ित ज्वेलर के अनुसार, चोर उनकी दुकान की तिजोरी से निम्नलिखित सामान चोरी कर ले गए:
8 किलो चांदी की पायल
साढ़े 4 किलो पक्की चांदी
25 ग्राम सोना (जिसमें 10-10 ग्राम की 4 सोने की अंगूठियां शामिल थीं)
150 ग्राम चांदी की अंगूठियों का डिब्बा
₹90,000 की नकदी
चोरों ने भागने से पहले, दुकान के ठीक आगे स्थित कान्हा ज्वेलर्स की दुकान को भी निशाना बनाया।
चोरों ने इस दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी को भी काट दिया।
शटर तोड़कर इसमें भी चोरी की कोशिश की, मगर वे सफल नहीं हो सके।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।
#नदबईचोरी #ज्वेलरीशॉप #लाखोंकीचोरी #नकाबपोशचोर #भरतपुरपुलिस #क्राइमन्यूज़
 G News Portal
                G News Portal
            No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.