दौसा, राजस्थान: मंगलवार सुबह दौसा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें महाकुंभ से लौट रहे 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब श्रद्धालुओं की ईको कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसमें सवार लोगों के शवों को निकालने में एक घंटे से ज्यादा का समय लगा।
दौसा डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा के अनुसार, कार चालक नफीस खान को झपकी आ जाने के कारण उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार तेज रफ्तार में खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार सभी यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में टोंक जिले के देवली के रहने वाले श्रद्धालु जो प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद लौट रहे थे, उनकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में शामिल हैं:
इस हादसे में दीपेश सोनी नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं ट्रेलर चालक धर्मवीर और ट्रेलर को ठीक कर रहा मिस्त्री रामचरण भी हादसे में घायल हो गए। तीनों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार, कार में गैस किट लगी हुई थी, जिससे गैस लीक का खतरा बना हुआ था। इस कारण हाईवे पर यातायात कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। राहत कार्य पूरा होने के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। दौसा के डीएसपी रवि शर्मा सहित पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी वहां मौजूद रहे। फिलहाल, पुलिस हादसे के सटीक कारणों की जांच कर रही है, हालांकि प्रारंभिक जांच में नींद की झपकी को हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.