बामनवास (सवाई माधोपुर, राजस्थान) | 14 अक्टूबर 2025 सवाई माधोपुर जिले के बामनवास क्षेत्र में जल संकट गहरा गया है। ग्राम पंचायत बिछपुरी के किसानों ने सिंघोली बांध के फाटक (स्लुइस गेट) को तत्काल खोलने की मांग को लेकर उपजिला कलक्टर (एसडीओ) को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि बांध का पानी नहीं मिलने से करीब 300 बीघा कृषि भूमि पर संकट मंडरा रहा है और किसान पलायन को मजबूर हैं।
दो साल से सूखी पड़ी है जमीन
ग्राम पंचायत बिछपुरी की प्रशासक सीता देवी की ओर से उपजिला कलक्टर, बामनवास को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि पंचायत समिति बामनवास क्षेत्र के सिंघोली बांध का कच्चा जल भराव हिस्सा पिछले दो वर्षों से सूखा पड़ा है।
* खेती में परेशानी: पानी की कमी के कारण किसानों को खेती करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उन्हें लगातार आर्थिक नुकसान हो रहा है।
* पलायन को मजबूर: ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि जल संकट के कारण आमजन का जीवन नरक से भी बदतर हो गया है और लोग क्षेत्र से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं।
* 300 बीघा भूमि प्यासी: बांध के निचले हिस्से में स्थित लगभग 300 बीघा कृषि भूमि में सिंचाई के लिए पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
तत्काल आदेश जारी करने की मांग
ज्ञापन में बताया गया है कि सिंघोली बांध का जल निकास फाटक बंद है, जिस कारण किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है।
प्रशासक सीता देवी और समर्थन में हस्ताक्षर करने वाले समस्त ग्रामीणों ने उपजिला कलक्टर महोदय से विनम्र अनुरोध किया है कि वे जनहित में सिंघोली बांध के जलश्राव को खुलवाने का आदेश तत्काल जारी करें।
प्रशासन पर टिकी किसानों की निगाहें
यह ज्ञापन ऐसे समय में दिया गया है जब सवाई माधोपुर जिले के कुछ अन्य बांधों (जैसे सूरवाल बांध) के ओवरफ्लो होने के कारण बाढ़ और कटाव की खबरें सामने आई थीं, जबकि बामनवास क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों में किसान अब भी सिंचाई के लिए पानी की कमी से जूझ रहे हैं। किसानों को उम्मीद है कि प्रशासन उनकी मांग पर तुरंत ध्यान देगा, जिससे रबी की आगामी फसल के लिए सिंचाई हो सके और 300 बीघा भूमि को बर्बाद होने से बचाया जा सके।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.