शर्मनाक: रेलवे ऑफिसर क्लब में समाज की पार्टी के दौरान बच्चे की बेरहमी से पिटाई, मीणा दंपत्ति पर गंभीर आरोप

शर्मनाक: रेलवे ऑफिसर क्लब में समाज की पार्टी के दौरान बच्चे की बेरहमी से पिटाई, मीणा दंपत्ति पर गंभीर आरोप

कोटा | रेलवे ऑफिसर क्लब में रविवार को आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम उस समय विवादों में घिर गया जब एक मासूम बच्चे को मामूली बात पर बेरहमी से पीटा गया। घटना में 11 वर्षीय बच्चे के सिर पर गंभीर चोट आई है और खून बहने लगा। आरोपी दंपत्ति अब मामले को रफा-दफा करने के लिए माफी मांग रहे हैं।

मामूली झगड़े ने लिया हिंसक रूप

जानकारी के अनुसार, रविवार को रेलवे ऑफिसर क्लब में मीणा समाज के रनिंग स्टाफ कर्मचारियों की एक पार्टी का आयोजन किया गया था। पार्टी के दौरान दो बच्चों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। यह देख एक बच्चे की माँ आपा खो बैठी और उसने दूसरे बच्चे की बुरी तरह पिटाई कर दी। मारपीट इतनी जोरदार थी कि महिला के हाथ की कांच की चूड़ियां और कड़े तक टूट गए

टेंट के पीछे ले जाकर फिर पीटा

हद तो तब हो गई जब महिला के बाद उसके पति ने भी बच्चे को नहीं बख्शा। वह बच्चे को टेंट के पीछे सुनसान जगह पर ले गया और दोबारा उसकी पिटाई की। इस दौरान किसी धातु की वस्तु से बच्चे के सिर पर प्रहार किया गया, जिससे गहरा घाव हो गया और खून निकलने लगा। मौके पर मौजूद एक अन्य कर्मचारी ने बड़ी मुश्किल से बच्चे को उस व्यक्ति के चंगुल से छुड़ाया।

अकेला घर पहुंचा घायल बच्चा

घटना के समय बच्चे की माँ उसे बड़े भाई के भरोसे छोड़कर घर जा चुकी थी और पिता ड्यूटी पर थे। मारपीट के बाद डरा-सहमा बच्चा अकेला ही घर पहुँचा और सो गया।

  • कैसे हुआ खुलासा: रात में पार्टी में मौजूद एक महिला ने घर जाकर जब बच्चे का हाल पूछा, तब माँ को पिटाई की जानकारी मिली।

  • दूसरे दिन पता चली चोट: बच्चे के पिता जब सोमवार को ड्यूटी से लौटे, तब उन्हें पूरे मामले और बच्चे के सिर में लगी गंभीर चोट का पता चला।

अब मांग रहे माफी, रिपोर्ट न करने की गुहार

पीड़ित पिता ने जब इस घटना की जानकारी समाज के व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा की, तो समाज के लोगों में भारी रोष फैल गया। मामला तूल पकड़ता देख आरोपी मीणा दंपत्ति अब बच्चे के माता-पिता के आगे हाथ जोड़ रहे हैं और पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज न कराने की मिन्नतें कर रहे हैं। हालांकि, बच्चे के पिता ने मामले की शिकायत कमेटी के पदाधिकारियों से की है।


#KotaNews #RailwayOfficersClub #ChildAbuse #MeenaSamaj #RailwayStaff #CrimeNews #SocialAwareness #JusticeForChild

G News Portal G News Portal
101 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.