जयपुर में आज होगा श्री परशुराम ज्ञानपीठ का लोकार्पण, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे उद्घाटन

जयपुर में आज होगा श्री परशुराम ज्ञानपीठ का लोकार्पण, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे उद्घाटन

जयपुर। ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए विप्र फाउंडेशन द्वारा निर्मित 'श्री परशुराम ज्ञानपीठ – सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च सेंटर' का आज भव्य लोकार्पण किया जाएगा। शिप्रा पथ, मानसरोवर स्थित इस अत्याधुनिक छह मंजिला भवन का उद्घाटन दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कर कमलों द्वारा नीरजा मोदी स्कूल ग्राउंड में होगा। इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए देश-प्रदेश से हजारों की संख्या में विप्र बंधु, विशिष्टजन और समाजसेवी जयपुर पहुँच रहे हैं।

विप्र फाउंडेशन के जोन 1-डी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. हेमंत शर्मा ने बताया कि यह भवन शिक्षा, संस्कार और रोजगार का संगम बनेगा। राजस्थान सरकार द्वारा आवंटित भूमि पर बने इस केंद्र में कई आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।

शिक्षा-संस्कार-रोजगार का संगम

यह भवन समाज के युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित रहेगा। इसमें वैदिक अनुसंधान केंद्र, कन्या छात्रावास, प्रतियोगी परीक्षा प्रशिक्षण एवं कोचिंग कक्षाएं, कौशल विकास केंद्र, ई-लाइब्रेरी, अतिथि गृह, सभागार और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

सपना हुआ साकार

विगत 16 वर्षों से राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता के लिए सक्रिय विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक सुशील ओझा की यह महत्वाकांक्षी परियोजना अब साकार हो गई है। यह केंद्र समाज को एक नई दिशा देगा और लोकार्पण के साथ ही इसमें विभिन्न शैक्षिक, शोध और सामाजिक गतिविधियाँ शुरू हो जाएंगी।

कार्यक्रम की विशेष तैयारी

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एक 15 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया गया है। इसमें पूर्व पुलिस महानिदेशक ओमेंद्र भारद्वाज को चेयरमैन, राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा को कार्यकारी चेयरमैन, और सतीश चंद्र शर्मा को सदस्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। जोन 1-डी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. हेमंत शर्मा के नेतृत्व में एक आमंत्रण समिति बनाई गई है। इस समिति के विभिन्न पदाधिकारियों, जिसमें संगठन महामंत्री कैलाश तिवाड़ी, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष इंदु शेखर शर्मा, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आरती भारद्वाज सहित कई पदाधिकारी शामिल हैं, के प्रयासों से भरतपुर, दौसा, धौलपुर, सवाई माधोपुर, करौली और डीग जिलों से हजारों की संख्या में विप्र जन जयपुर पहुँच रहे हैं।

#जयपुर #परशुराम_ज्ञानपीठ #विप्र_फाउंडेशन #भजनलाल_शर्मा #लोकार्पण #समाज_उत्थान #राजस्थान #कोचिंग_सेंटर #ब्राह्मण_समाज #JaipurNews

G News Portal G News Portal
120 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.