SMS अस्पताल अग्निकांड: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी अस्पताल पहुंचीं, जिम्मेदारों पर सख्त एक्शन की कही बात

SMS अस्पताल अग्निकांड: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी अस्पताल पहुंचीं, जिम्मेदारों पर सख्त एक्शन की कही बात

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, सवाई मानसिंह (SMS) हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर की न्यूरो आईसीयू में रविवार देर रात लगी भीषण आग और उसमें 8 मरीजों की मौत के मामले में सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के देर रात अस्पताल दौरे के बाद अब उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी सोमवार को अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और हताहतों के परिजनों से मुलाकात की।

उपमुख्यमंत्री ने लिया जायजा, कार्रवाई के संकेत

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अस्पताल पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से बात की और मरीजों के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

इस दौरान दीया कुमारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस दर्दनाक हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। उनके इस बयान से संकेत मिलते हैं कि सरकार इस मामले में अस्पताल प्रशासन पर बड़ी कार्रवाई कर सकती है।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 8 की मौत

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह अग्निकांड शॉर्ट सर्किट की वजह से होने की आशंका है। आग न्यूरो आईसीयू के स्टोर रूम में लगी थी, जहाँ कागज, आईसीयू का सामान और ब्लड सैंपलर ट्यूब जैसे ज्वलनशील पदार्थ रखे थे।

हादसे के समय आईसीयू में 11 मरीज और पास के आईसीयू वार्ड में 13 मरीज भर्ती थे। धुएं और आग की चपेट में आने से 8 मरीजों की मौत हो गई, जिनमें 3 महिलाएं शामिल हैं।

जांच कमेटी गठित

सरकार ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए एक 6 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है, जिसे जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा देर रात ही अस्पताल का दौरा कर चुके थे। सुबह से ही कई वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की जानकारी ली है।

#SMSHospitalFire #DiyaKumari #StrictAction #JaipurTragedy #HospitalNegligence #ताज़ाअपडेट #जयपुरहॉस्पिटलफायर

G News Portal G News Portal
265 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.