कोटा, 23 अप्रैल: सोगरिया रेलवे स्टेशन पर स्थित रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) चौकी में पिछले एक साल से लगातार पानी भरने की गंभीर समस्या सामने आई है। इस संबंध में दर्जनों शिकायतें दर्ज कराई गई हैं, लेकिन रेलवे प्रशासन द्वारा अभी तक इसका कोई समाधान नहीं किया गया है।
चौकी में लगातार पानी जमा रहने के कारण यहां आरपीएफ जवानों का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। चौकी में भारी मात्रा में पानी भरा रहने से जवानों के बैठने तक की जगह नहीं बची है। इसके चलते आरपीएफ कर्मियों ने यहां से अपनी टेबल और कुर्सियां भी हटा ली हैं। पानी भरे रहने के कारण यह कमरा अब इस्तेमाल के लायक नहीं रह गया है और इस पर हमेशा ताला लटका रहता है। इसके चलते ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान इधर-उधर घूमने को मजबूर हैं, जिससे यात्रियों को जरूरत पड़ने पर कई बार समय पर सहायता नहीं मिल पाती।
वेटिंग रूम से आ रहा है पानी?
फिलहाल, आरपीएफ चौकी में पानी आने का सटीक कारण अज्ञात है। हालांकि, इस कमरे के ठीक ऊपर यात्रियों के लिए वेटिंग रूम बना हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि वेटिंग रूम में बने स्नानघर और शौचालय का दूषित पानी रिसकर नीचे आरपीएफ चौकी में जमा हो रहा है। इसे निर्माण कार्य में एक बड़ी लापरवाही का उदाहरण माना जा रहा है। यदि पानी का रिसाव इसी तरह जारी रहा, तो भविष्य में स्टेशन भवन को भी खतरा हो सकता है। गौरतलब है कि सोगरिया स्टेशन पर पहले भी घटिया निर्माण कार्य के कई मामले सामने आ चुके हैं।
बैठक में भी उठा मुद्दा, कार्रवाई शून्य
नियमित अंतराल पर आयोजित होने वाली स्टेशन सुधार समिति की बैठकों में भी यह महत्वपूर्ण मुद्दा कई बार उठाया जा चुका है। समिति द्वारा प्रशासन को समस्या से अवगत करा दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। एक साल से आरपीएफ जवान पानी से भरी चौकी में काम करने को मजबूर हैं और उनकी शिकायतों को अनसुना किया जा रहा है।
#कोटा #राजस्थान #रेलवे #सोगरिया #आरपीएफ #चौकी #पानी #समस्या #शिकायत #प्रशासन #लापरवाही #वेटिंगरूम #निर्माण #बैठक
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.