भरतपुर: रूपवास कस्बे में बसंत मेला समाप्त होने के बाद भी दबंग ठेकेदार द्वारा हाट के गरीब दुकानदारों से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। ठेकेदार की मनमानी से परेशान सब्जी दुकानदारों ने स्थानीय प्रशासन पर भी मामले की सुनवाई नहीं करने के आरोप लगाए हैं।
क्या है मामला?
रूपवास कस्बे के मेला मैदान में आयोजित होने वाले बसंत पशु मेला एवं प्रदर्शनी के दौरान नगरपालिका की ओर से मेला मैदान में लगने वाली हाट समाप्त हो गई है। हाट समाप्त होने के बाद हाट में सब्जी की दुकान लगाने वाले गरीब दुकानदार जलदाय विभाग कार्यालय परिसर के बाहर मौजूद खाली जगह पर दुकानें लगाने लगे तो हाट का ठेकेदार उनसे हाट बंद होने के बावजूद पैसे की वसूली करने लगा है।
दुकानदारों की परेशानी
ठेकेदार की इस मनमानी से परेशान गरीब दुकानदारों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि हाट बंद होने के पश्चात भी वे लोग, ठेकेदार को पैसे क्यों दें। जलदाय विभाग की खाली पड़ी जगह पर दुकान लगाने से ग्रामीणों को सब्जी उपलब्ध हो रही है और उनके परिवारों का भरण पोषण हो रहा है, लेकिन ठेकेदार ने उनका जीना हरम कर रखा है।
नियमों की अनदेखी
बताया गया है कि नगर पालिका के नियमानुसार हाट बंद रहने तक ठेकेदार किसी भी दुकानदार से किसी भी प्रकार की कोई वसूली नहीं कर सकता है।
#अवैधवसूली #बसंतमेला #दुकानदार #प्रशासन #रूपवास #भरतपुर
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.