स्टेशन मास्टर एसोसिएशन का 11 अगस्त को शक्ति प्रदर्शन: देश भर के 39 हजार स्टेशन मास्टर होंगे शामिल!

स्टेशन मास्टर एसोसिएशन का 11 अगस्त को शक्ति प्रदर्शन: देश भर के 39 हजार स्टेशन मास्टर होंगे शामिल!

कोटा, 6 अगस्त 2025 – अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन (AISMA) 11 अगस्त को देशव्यापी शक्ति प्रदर्शन करेगा। यह प्रदर्शन कोटा स्थित डीआरएम कार्यालय सहित पूरे देश के विभिन्न मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कार्यालयों पर एक साथ आयोजित किया जाएगा।

एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि इस शक्ति प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य रेलवे प्रशासन का ध्यान उनकी प्रमुख मांगों की ओर आकर्षित करना है। प्रदर्शन के बाद, एसोसिएशन के प्रतिनिधि संबंधित डीआरएम को अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपेंगे।

इस विशाल शक्ति प्रदर्शन में देश भर के लगभग 39 हजार स्टेशन मास्टर शामिल होंगे, जो अपनी एकता और एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे। स्टेशन मास्टरों की ये मांगें रेलवे में उनकी कार्य परिस्थितियों, वेतनमान और अन्य सुविधाओं से संबंधित हैं, जिन पर वे लंबे समय से विचार करने की मांग कर रहे हैं।

यह देखना होगा कि इस बड़े शक्ति प्रदर्शन का रेलवे प्रशासन पर क्या प्रभाव पड़ता है और स्टेशन मास्टरों की मांगों को लेकर क्या कदम उठाए जाते हैं।


#स्टेशनमास्टरएसोसिएशन #रेलवेहड़ताल #डीआरएमकार्यालय #मांगेंपूरीकरो #भारतीयरेलवे #शक्तिप्रदर्शन #AISMA

G News Portal G News Portal
38 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.